कल कोटा के एक दिवसीय दौरे पर रहेगें सीएम भजनलाल, वायरल वीडियो में जाने क्या-क्या मिल सकती है सौगात
राजस्थान दिवस के अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा शनिवार 29 मार्च को कोटा के दशहरा मैदान में राज्य स्तरीय युवा एवं रोजगार उत्सव में शामिल होंगे। इस दौरान कोटा में मुख्यमंत्री का करीब 2 घंटे का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों के लाखों बच्चों को यूनिफॉर्म व स्कूल बैग के लिए 108 करोड़ रुपए वितरित करेगें। इस कार्यक्रम में सीएम के अलावा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, मंत्री मदन दिलावर और मंत्री हीरालाल नागर भी मौजूद रहेंगे।

राजस्थान दिवस के अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा शनिवार 29 मार्च को कोटा के दशहरा मैदान में राज्य स्तरीय युवा एवं रोजगार महोत्सव में शामिल होंगे। कोटा में मुख्यमंत्री का 2 घंटे का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों के लाखों बच्चों को यूनिफॉर्म और स्कूल बैग के लिए 108 करोड़ रुपए देंगे। बजट घोषणा के तहत कक्षा 8 से 9 से 12 तक की छात्राओं को स्कूल यूनिफॉर्म और स्कूल बैग के लिए 800-800 रुपए दिए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मंत्री मदन दिलावर और मंत्री हीरालाल नागर भी मौजूद रहेंगे। एडीएम सिटी अनिल सिंघल ने बताया कि राजस्थान दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिन के लिए कोटा आएंगे। यहां दशहरा मैदान में युवा एवं रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। कार्यक्रम के जरिए प्रदेश में की जाने वाली कई घोषणाओं की जानकारी दी जाएगी।
दशहरा मैदान में रोजगार मेला और युवा मेला भी लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों के 13.50 लाख बच्चों को यूनिफॉर्म और स्कूल बैग के लिए 108 करोड़ रुपए देंगे। सरकार की बजट घोषणा के अनुसार कक्षा 8 तक के सभी बच्चों और कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं को यूनिफॉर्म (सिलाई सहित) और स्कूल बैग के लिए 800-800 रुपए दिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग की हाल ही में जारी भर्ती में चयनितों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।