Aapka Rajasthan

कोटा के रोजगार उत्सव और युवा सम्मेलन में पहुंचे सीएम भजनलाल, वीडियो में देखे 1 लाख नौकरियां देने का किया वादा

राजस्थान दिवस पर साप्ताहिक महोत्सव के तहत राज्यस्तरीय रोजगार उत्सव व युवा सम्मेलन में शिरकत करने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोटा पहुंचे। इस दौरान सीएम ने दशहरा मैदान में आयोजित उत्सव में स्किल नीति एवं युवा नीति का विमोचन किया, और द्रोणाचार्य अवार्डधारियों को भूमि आवंटन हेतु दिशा-निर्देश, निजी क्षेत्र में रोजगार पर 10,000 रुपए की सहायता के लिए योजना के दिशा-निर्देश, अटल ज्ञान केन्द्र के दिशा-निर्देश एवं नई किरण नशामुक्ति केन्द्र के दिशा-निर्देश जारी किये। 
 

 
कोटा के रोजगार उत्सव और युवा सम्मेलन में पहुंचे सीएम भजनलाल, वीडियो में देखे 1 लाख नौकरियां देने का किया वादा 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- अब तक हमने 67 हजार नौकरियां दी हैं। मैंने जुलाई में (बजट के समय) कहा था कि हम एक साल में 1 लाख नौकरियां देंगे। मैं विपक्ष से कहता हूं- डायरी और कलम रखिए, आप गिनती करते रहिए, हम जुलाई तक 1 लाख युवाओं को नौकरी देंगे।सीएम राजस्थान दिवस पर साप्ताहिक महोत्सव के तहत कोटा में राज्य स्तरीय रोजगार महोत्सव और युवा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नियुक्ति पत्र पाने वालों से कहा कि अब जब आप घर जाएं तो मिठाई का डिब्बा लेकर जाएं। कार्यक्रम में जयपुर ब्लास्ट के पीड़ित परिवार की बेटी को भी नियुक्ति पत्र मिला।


उन्होंने कहा- हम एक साल में 1 लाख नौकरियां देंगे

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शर्मा ने कहा- गांव का गरीब बड़ी मुश्किल से अपने बच्चों को सरकारी नौकरी के लिए तैयार करता है। लेकिन, जब पेपर लीक होता है तो उन्हें तकलीफ होती है। इसे आप लोगों से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता। अब तक जितने भी पेपर हुए हैं, उनमें से एक भी लीक नहीं हुआ है। मोदी जी के नेतृत्व में हम जो कहते हैं, वो करते हैं। हम अपने संकल्प पत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हम एक साल में 1 लाख लोगों को नौकरी देंगे। हमारी सरकार नीतियां बनाकर काम करती है। अब तक 16 नीतियां बनाई जा चुकी हैं। हमने 53 हजार से ज्यादा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। नियमों में भी बदलाव किया गया है। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा- कांग्रेस के लोग हमेशा गरीबों की बात करते थे, गरीबी हटाओ का नारा देते थे, लेकिन गरीबों से उनका कभी कोई संपर्क नहीं रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद गरीबों की सुध ली। बिरला ने कहा- कोटा छोटी काशी है कार्यक्रम को स्पीकर ओम बिरला ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा- कोटा छोटी काशी है, यहां देशभर से युवा पढ़ने आते हैं। कोटा से आने वाले युवा देश और दुनिया का नेतृत्व करते हैं। आने वाले समय में युवा राजस्थान को विकसित बनाएंगे। बिरला ने कहा कि हाड़ौती क्षेत्र में 75 साल से जो कमी थी, उसे हम दूर करेंगे। मुख्यमंत्री ने हाड़ौती की धरती को नया विजन दिया है।

सीएम ने नौकरी चाहने वालों से भी संवाद किया
सीएम ने कार्यक्रम में शामिल 7800 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए। इसके अलावा उन्होंने बालोतरा, दौसा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर सहित अन्य जिलों में नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों से ऑनलाइन संवाद किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने शिक्षित राजस्थान अभियान की शुरुआत की और इसकी पुस्तिका का विमोचन किया। सीएम ने एआई एक्ट, स्टूडेंट अटेंडेंस एप, ऑन डिमांड एग्जाम (ओपन स्कूल), कौशल नीति और युवा नीति का विमोचन किया। द्रोणाचार्य अर्वाडियों को भूमि आवंटन के लिए दिशा-निर्देश दिए। साथ ही निजी क्षेत्र में रोजगार पर 10 हजार रुपए की सहायता योजना के बारे में बताया।

जयपुर ब्लास्ट पीड़ित परिवार को मिली नौकरी
जयपुर निवासी अनाक्षी ने बताया कि 13 मई 2008 को जयपुर में हुए सीरियल ब्लास्ट में मेरी मां की मौत हो गई थी। उस समय मम्मी की उम्र 27 साल थी। पापा ने हम दोनों जुड़वा बहनों का पालन-पोषण किया। उस समय दोनों जुड़वा बहनें 6-6 साल की थीं। मैं वर्ष 2022 से अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्रयासरत था। आज मुझे जयपुर कलेक्ट्रेट में कनिष्ठ सहायक के लिए नियुक्ति पत्र मिल गया।

महावीर नगर में कचौरी खाई
कार्यक्रम के बाद सीएम भजनलाल शर्मा और स्पीकर ओम बिरला शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के घर पहुंचे। जहां उन्होंने दिलावर के दिवंगत भतीजे को पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, कोटा प्रभारी मंत्री गौतम दक, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा भी मौजूद रहे। दिलावर के घर से लौटते समय सीएम अचानक महावीर नगर इलाके में एक कचौरी की दुकान पर रुके। उन्होंने स्पीकर ओम बिरला के साथ कोटा की कचौरी का स्वाद चखा।