Aapka Rajasthan

Kota मंदिर की जमीन के फर्जी कागजात बनाने के मामले में पिता-पुत्र समेत 4 पर केस दर्ज

 
Kota मंदिर की जमीन के फर्जी कागजात बनाने के मामले में पिता-पुत्र समेत 4 पर केस दर्ज

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा मंदिर की जमीन के फर्जी कागजात तैयार करने पर पिता-पुत्र समेत चार लोगों पर केस दर्ज हुआ है। इस मामले में मंदिर सुखराज जी महाराज छावनी रामचंद्रपुरा ट्रस्ट के अध्यक्ष देवकीनंदन ने एसीजेएम संख्या 7 में परिवाद पेश किया था। कोर्ट ने कृष्ण चंद (96), उसके भाई मोहन लाल (93), कृष्ण चंद के बेटे राजेंद्र कुमार (71) और दोस्त सुनील कुमार गौड़ के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। कोर्ट के आदेश पर नयापुरा थाना पुलिस ने चारों के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी कागजात तैयार करने के आरोप में केस दर्ज किया है।

मंदिर माफी की जमीन के फर्जी तरीके से कूट रचित दस्तावेज तैयार करने के आरोप में पिता पुत्र सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज। - Dainik Bhaskar

परिवादी देवकीनंदन शर्मा ने बताया कि मंदिर श्री सुखराज जी महाराज छावनी रामचंद्रपुरा की गांव रामचंद्रपुरा और बोरखेड़ा में खातेदारी जमीन है। बोरखेड़ा क्षेत्र के चित्रेश नगर में 5 बीघा तथा सहारा एन्क्लेव कॉलोनी थेगड़ा में 11 बीघा जमीन है। शहर के आबादी क्षेत्र में होने से इन जमीनों की कीमत करोड़ों रुपए में है। आरोपियों ने मंदिर की जमीन का नामांतरण फर्जी दस्तावेज तैयार कर, मिलीभगत कर करवा लिया तथा अपने खाते खुलवा लिए। देवकीनंदन शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने छल, कपट व बेईमानी से काम किया है। मामले की शिकायत नयापुरा थाने में दी गई, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। जिसके बाद सिटी एसपी को शिकायत दी गई। एसपी कार्यालय से शिकायत नयापुरा थाने भेजी गई। फिर भी मामला दर्ज नहीं हुआ। मजबूरन न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। न्यायालय में 156(3) के तहत परिवाद पेश किया।