Aapka Rajasthan

Kota नयापुरा बस स्टैंड से बसों का संचालन बंद रहेगा, वीआईपी पार्किंग की सुविधा

 
Kota नयापुरा बस स्टैंड से बसों का संचालन बंद रहेगा, वीआईपी पार्किंग की सुविधा 
कोटा न्यूज़ डेस्क, चंबल रिवर फ्रंट के उद्धाटन कार्यक्रम को लेकर शहर में वीआईपी मूवमेंट है। इसी के चलते 12 सितंबर को 12 घंटे के लिए नयापुरा रोड़ बस स्टैंड से बसों का संचालन नहीं होगा। रोड़वेज की सभी आने जाने वाली बसें संजय नगर रोड़वेज बस स्टैंड से संचालित होगी। नयापुरा बस स्टैंड पर सुबह 7 से शाम 7 बजे तक रोड़वेजो का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।

कोटा रोड़वेज प्रबंधक अजय मीणा ने बताया 12 सितंबर रिवर फ्रंट का उद्घाटन कार्यक्रम है। इस कारण नयापुरा इलाके में वीआईपी मूवमेंट रहेगा। इसके चलते वीआईपी पार्किंग के लिए नयापुरा बस स्टैंड को वीआईपी पार्किंग के लिए रिजर्व रखा है। इस कारण बूंदी की तरफ से आने वाली रोड़वेज बसें बलोप पुलिया से हैंगिग ब्रिज होते हुए संजय नगर बस स्टैंड पहुंचेगी।वहीं बारां झालावाड़ से आने वाली व कोटा से बूंदी, अजमेर व जयपुर रूट पर जाने वाली बसें संजय नगर बस स्टैंड से हैंगिंग ब्रिज,बलोप होते हुए जाएगी। सुबह 7 से शाम 7 बजे तक नयापुरा बस स्टैंड से आने जाने वाली करीब 100 से 125 बसें प्रभावित होगी। वहीं 13 सितंबर को सिटी पार्क ऑक्सोजोन का उद्घाटन कार्यक्रम है। इस कारण झालावाड़ रोड़ पर रूट डायवर्ट रहेगा।रूट डायवर्ट रहने से झालावाड़ की तरफ से आने व बूंदी से झालावाड़ की तरफ जाने वाली बसें रावतभाटा रोड़ से हैंगिग ब्रिज रिंग रोड़ होकर संचालित होगी।