Aapka Rajasthan

Kota यूनिवर्सिटी के कुलपति के आवास में निकला भूरा कोबरा, रेस्क्यू किया

 
Kota यूनिवर्सिटी के कुलपति के आवास में निकला भूरा कोबरा, रेस्क्यू किया

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा बढ़ती गर्मी के चलते सांप अपने बिलों से निकलकर रिहायशी इलाके में घुसने लगे है। अब कोटा यूनिवर्सिटी के कुलपति आवास में कोबरा सांप के घुसने का घटना सामने आई है। ब्राउन कोबरा कुलपति आवास के बाहर फन फैलाकर बैठ गया। तुरंत स्नैक कैचर गोविंद शर्मा को मौके पर बुलाया। गोविंद ने 10 मिनट की मशक्कत में कोबरा सांप को रेस्क्यू किया और सुरक्षित जंगल में छोड़ा।

ब्राउन कोबरा कुलपति आवास के बाहर फन फैलाकर बैठ गया। - Dainik Bhaskar

गोविंद ने बताया कि घटना अल सुबह साढ़े 5 बजे के आसपास की है। कुलपति आवास के मेन गेट पर 4 फीट लंबा ब्राउन कोबरा बैठा था। यूनिवर्सिटी के वीसी के पति मॉर्निंग वॉक के लिए जाने लगे तो मेन गेट की सीढ़ियों पर कोबरा नजर आया। कोबरा सांप इधर उधर रेंगता रहा। करीब 6 बजे मौके पर जाकर सांप को रेस्क्यू किया। इस इलाको में पेड़ पौधों ज्यादा है। आवास में भी घमले रखे हुए है। संभवतया शिकार की तलाश में कोबरा सांप आया। इस इलाके में पहले भी कोबरा सांप निकले की घटना सामने आ चुकी है। इनका पसंदीदा खाना चूहे है। ये चूहे के शिकार के लिए आबादी इलाके में आ रहे है। कोबरा सांप अपनी मौजूदगी आवाज करके बताता है।