Kota स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी फर्जी निकली, जांच में आया सामने
कोटा न्यूज़ डेस्क, राज्यपाल के कोटा दौरे के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने मेल के जरिए स्कूलों में बम लगाने की धमकी दी। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन हरकत में आया। पुलिस प्रशासन ने मामले में गंभीरता दिखाई और इसकी पुष्टि कराई। डॉग स्क्वॉड की मदद से टीम ने स्कूलों में जाकर जांच की। धमकी की सूचना फर्जी निकली।
10 बजे मिली थी सूचना
डीएसपी प्रथम योगेश शर्मा ने बताया कि स्कूल में बम लगाने की सूचना पुलिस को मेल के जरिए मिली थी। सूचना की पुष्टि के लिए डॉग स्क्वॉड टीम ने सुबह करीब 10-11 बजे जवाहर नगर नाले के पास स्थित स्कूल की जांच की। सत्यापन में बम लगाने की सूचना फर्जी पाई गई। डीएसपी चतुर्थ मनीष शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 10-11 बजे मेल के जरिए सूचना मिली थी, जिसमें लिखा था 'हमने स्कूल में बम लगा रखे हैं'। सूचना पर श्रीनाथपुरम स्थित स्कूल में डॉग स्क्वायड टीम भेजी गई। टीम ने स्कूल की जांच की। धमकी फर्जी निकली।
सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि शहर के तीन अलग-अलग निजी स्कूलों में बम की धमकी मेल के जरिए मिली थी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए डॉग स्क्वायड, इंटेलीजेंस और एटीएस टीम के साथ मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बम की सूचना फर्जी निकली। फिर भी हम जांच कर रहे हैं कि यह मेल कहां से आया। आम जनता से अपील है कि ऐसी अफवाहों से घबराएं नहीं, तुरंत पुलिस को सूचना दें।
