Aapka Rajasthan

Kota जेईई-एडवांस्ड के कारण बदला BITSAT का शेड्यूल, डेटस के कारण बदला

 
Kota जेईई-एडवांस्ड के कारण बदला BITSAT का शेड्यूल, डेटस के कारण  बदला 

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में शामिल बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पिलानी एवं अन्य संस्थानों की प्रवेश परीक्षा बिट्सेट के शेड्युल में बदलाव हुआ है। यह बदलाव जेईई-एडवांस्ड परीक्षा की तिथियों में टकराव के बाद किया गया है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि बिट्सेट प्रवेश परीक्षा इस साल भी दो सेशन में कराई जा रही है। पूर्व में जारी किए गए शेड्युल में पहला सेशन 21 से 26 मई एवं दूसरा सेशन 22 से 26 जून के बीच करवाया जाना था। जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा 26 मई को होनी है।

तिथियां टकराए जाने के कारण बिट्सेट के पहले सेशन के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। बदले हुए कार्यक्रम के अनुसार अब यह पहले सेशन की परीक्षा 19 से 24 मई के बीच होगी। बिट्स प्रवेश प्रक्रिया में दोनों सेशन की परीक्षा देने पर उच्चतम बिट्ससेट स्कोर के आधार पर बिट्स में प्रवेश दिया जाएगा। स्टूडेंटस 11 अप्रैल तक बिट्स के पहले सेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिट्स के देश में तीन पिलानी, गोवा एवं हैदराबाद तथा विदेश में दुबई में कैम्पस है। दोनों सेशन के लिए आवेदन का शुल्क 5400 रुपए एवं छात्राओं के लिए 4400 रुपए रखा गया है। बिट्स में प्रवेश के लिए 12वीं बोर्ड पात्रता फीजिक्स केमिस्ट्री, मैथ्स में औसतन 75 प्रतिशत एवं प्रत्येक विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत आना अनिवार्य है। यह बोर्ड पात्रता सभी कैटेगिरी के लिए समान है।

अप्रैल सेशन की आवेदन प्रक्रिया जारी

जेईई-मेन के पहले सेशन की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के मध्य देश - विदेश के 291 परीक्षा शहरो में 544 परीक्षा केन्द्रो पर संपन्न हुई। परीक्षा होने के बाद स्टूडेंट्स के रिकार्डेड रिस्पॉन्स, प्रोविज़नल आंसर की एवं क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए गए थे, स्टूडेंट को प्रोविज़नल आंसर की को चेलैंज करने का समय 9 फरवरी रात 11 बजे तक दिया गया था। अब स्टूडेंट्स का पहले सेशन का परिणाम 12 फरवरी को फाइनल आंसर-की के साथ जारी किया जाएगा, जिसमें स्टूडेंट्स के टोटल एंटीए स्कोर के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ्स के अलग-अलग एनटीए स्कोर 7 डेसिमल परसेंटाइल में जारी किए जाएंगे।