Aapka Rajasthan

बायोलॉजी का पेपर आसान, कैमिस्ट्री थोड़ी मुश्किल रही

 
बायोलॉजी का पेपर आसान, कैमिस्ट्री थोड़ी मुश्किल रही

कोटा न्यूज़ डेस्क, एनटीए की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ( सीयूईटी यूजी) का आयोजन बुधवार से पेन पेपर मोड पर शुरू हुआ। पहले दिन कैमिस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश तथा जनरल टेस्ट हुए। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि प्रश्न पत्रों का विश्लेषण करने पर ज्ञात हुआ कि बायो आसान रही, जबकि कैमिस्ट्री के प्रश्न थोड़े कठिन रहे। विद्यार्थियों के अनुसार, इंग्लिश का प्रश्न पत्र भी थोड़ा लेंदी रहा। एनटीए के राजस्थान जोनल कॉर्डिनेटर प्रदीपसिंह गौड़ ने बताया कि कोटा में 16 सेंटर पर परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 18869 स्टूडेंट में से 14980 स्टूडेंट परीक्षा में उपिस्थत रहे। 3889 स्टूडेंट अनुपिस्थत रहे। परीक्षा अलग-अलग समय पर चार पारियों में हुई।

प्रश्न पत्र विश्लेषण

कैमिस्ट्री : कोलिगेटिव-प्रॉपर्टीज, रेट ऑफ रिएक्शन, इलेक्ट्रोलिसिस, नेम-रिएक्शंस तथा रीऐजेन्टेस से संबंधित प्रश्न पूछे गए। केस स्टडी बेस्ड प्रश्न स्तरीय रहे। अपोलो मिशन में उपयोग किए गए यूल पर प्रश्न पूछा गया। फिजिकल कैमिस्ट्री में कोलिगेटिव प्रॉपर्टीज, मोल कॉन्सेप्ट से संबंधित पूछे गए।

बायोलॉजी, इंग्लिश एवं जनरल टेस्ट

बायोलॉजी का प्रश्न पत्र पूर्णतया एनसीईआरटी बेस्ड रहा। अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में ’रिअरेंजमेंट आफ सेंटेंस’ से संबंधित स्तरीय प्रश्न पूछे गए। जनरल टेस्ट का स्तर सामान्य था।