Kota अस्पताल की पार्किंग से दिनदहाड़े बाइक चोरी, मामला दर्ज
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा के एमबीएस अस्पताल में बाइक चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। कोटा संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल में एक बार फिर अस्पताल कर्मचारी की बाइक पार्किंग से चोरी हो गई। चोरी की घटना पार्किंग में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। बाइक चोर और बाइक का पता नहीं लगा है।पीड़ित यश राठौर ने बताया कि वह एमबीएस अस्पताल के नए आउटडोर वाली बिल्डिंग में नाइट ड्यूटी पर आया था। अस्पताल की पार्किंग में उसने बाइक खड़ी की। लेकिन जब वह ड्यूटी खत्म करके सुबह पार्किंग में पहुंचा तो उसे गाड़ी नहीं मिली। उसने पार्किंग छान मारी लेकिन गाड़ी का पता नहीं लगा। इस पर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों फुटेज चेक किए गए। वारदात बीस अक्टूबर की है। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक पार्किंग के अंदर पैदल आता हुआ दिखाई दे रहा है और फिर उसके अगले 1 मिनट बाद ही वह युवक पार्किंग से बाइक लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है।
पीड़ित यश राठौर ने नयापुरा थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। लेकिन अभी तक बाइक का कुछ पता नहीं लगा है। यहां से गत दिनों एक बाइक और चोरी हो चुकी है। इधर, नयापुरा पुलिस के अनुसार सीसीटीवी के आधार पर बाइक चोर का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।