Kota बुजुर्ग को लूटने वाला ऑटो चालक व सहयोगी पुलिस के हत्थे चढ़े
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा गुमानपुरा थाना पुलिस ने रविवार को बुजुर्ग के साथ लूट की वारदात करने वाले ऑटो चालक व सहयोगी को गिरतार किया है। सीआई भूरी सिंह ने बताया कि 26 सितंबर को बुजुर्ग धन्नालाल ने एक रिपोर्ट दी थी कि वह गांव से निजी बस में बैठकर कोटा आया था। वह घोड़े वाला बाबा चौराहे पर उतकर श्रीनाथपुरम जाने के लिए ऑटो में बैठा था। ऑटो चालक पहले तो शहर में इधर-उधर घुमाता रहा। बाद में एयरपोर्ट के सामने उसकी जेब में रखे 50 हजार रुपए लेकर ऑटो से उताकर फरार हो गए। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मोहमद शरीफ व नौशाद को गिरतार किया। पुलिस ने वारदात में काम लिया ऑटो भी जब्त किया है। पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पीसी रिमांड पर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी वारदात के लिए तैयार रहते थे। ऑटो में तीन लोग रहते थे, जो शहर में बाहर से आने वाले बुजुर्ग व अन्य लोगों को निशाना बनाते थे। पहले तो उन्हें कम रेट की बात कर ऑटो में बिठा लेते थे। इसके बाद में शहर में इधर-उधर चक्कर कटाते रहते थे। बाद में सवारी को लूटकर रास्ते में छोड़ फरार हो जाते थे। अन्य वारदातों की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।