Kota सल्फास खाने के बाद युवती ने मैसेज किया- मैंने सल्फास खा लिया, जीकर क्या करूंगी

कोचिंग छात्रा ने जब सल्फास खाया तो इस दौरान वह एक फ्रेंड से वाटसएप पर बातचीत कर रही थी। इसमें उसने लिखा है कि मैनें सल्फास खा लिया है। उसने लिखा कि उसने मुझे छोड़ दिया इसलिए मैं अब जीकर क्या करूंगी। फ्रेंड इस दौरान उससे पूछता है कि क्या हुआ, आप कहा हो। इसी दौरान छात्रा रोड नंबर एक स्थित कोचिंग संस्थान के बाहर अचेत अवस्था में पहुंच गई। उसे उल्टियां होने लगी। दूसरे स्टूडेंट्स ने उसे देखा तो संभाला और कोचिंग स्टाफ को जानकारी दी। जिसके बाद उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। छात्रा के फ्रेंड ने एक बजकर 57 मिनट पर मैसेज किया कि कुछ गलत तो नही है न, एक मिनट बाद छात्रा ने मैसेज लिखा नही। फ्रेंड ने लिखा कि प्रॉमिस करो, तो छात्रा ने जवाब दिया कि हां। दो बजकर एक मिनट में फ्रेंड ने पूछा कि क्यों चाहिए आपको, क्या करोगी। दो बजकर 11 मिनट पर छात्रा ने लिखा कि अरे यार बोल देती हूं तो इतना दिक्कत नही होती। इसके बाद दो बजकर 40 मिनट पर छात्रा ने लिखा कि मैने सल्फास खा लिया है, उसने मुझे छोड़ दिया, अब मैं जीकर क्या करूंगी, बस इसलिए, गुड बाय दोस्त, बता दे उसको। इसके बाद फ्रेंड ने मैसेज किया अरे पागल हो क्या यार, कहां हो आप।
कोटा में हुए सुसाइड के केस
14 जनवरी: यूपी निवासी अली राजा ने सुसाइड किया। कोटा में रखकर JEE की तैयारी कर रहा था। वह पिछले 1 महीने से कोचिंग नहीं जा रहा था। पढ़ाई को लेकर तनाव की बात आई थी सामने
15 जनवरी: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले रणजीत (22) फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। स्टूडेंट के पास सुसाइड नोट मिला। लिखा- मैं विष्णु का अंश हूं, मैं भगवान से मिलने जा रहा हूं। मामला कुन्हाड़ी इलाके का था।
19 जनवरी: जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक स्टूडेंट ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली।
29 जनवरी: विज्ञान नगर इलाके में कोचिंग स्टूडेंट हॉस्टल की चौथी मंजिल की बालकनी से नीचे कूद गया था।
8 फरवरी: कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के लैंडमार्क सिटी इलाके में एक छात्रा ने मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के 10वें माले से कूदकर सुसाइड कर लिया। छात्रा कृष्णा (17) बाड़मेर की रहने वाली थी। पढ़ाई को लेकर प्रेशर में थी।
24 फरवरी: यूपी के बदायूं का रहने वाले 17 साल के अभिषेक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। वह दो साल से कोटा में रह रहा था। अभिषेक एक कोचिंग संस्थान से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की तैयारी कर रहा था। वह पिछले कुछ समय से कोचिंग नहीं जा रहा था और हॉस्टल से ही ऑनलाइन क्लास ले रहा था।
26 अप्रैल: जवाहर नगर थाना क्षेत्र में नीट की तैयारी कर रही एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया था। उसने हॉस्टल के रूम में फंदा लगाया। मृतका राशि जैन (19) एमपी के सागर की रहने वाली थी। जो एक साल से कोटा में रहकर नीट की कोचिंग कर रही थी। कोचिंग स्टूडेंट बीमार रहती थी। और मानसिक तनाव में थी।
8 मई: विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग से 10 से माले से कूदकर एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। स्टूडेंट नासिर (22) बेंगलुरु का निवासी था। जो कुछ समय पहले ही दोस्त के पास मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने आया था। सुसाइड के एक दिन पहले जयपुर में नीट का एग्जाम देकर आया था। एग्जाम सही नही गया था।
11 मई: कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के लैंडमार्क सिटी इलाके में रहने वाले धनेश कुमार (15) ने हॉस्टल में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। स्टूडेंट 11वीं क्लास में पढ़ता था। साथ में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की तैयारी कर रहा था। पढ़ाई को लेकर तनाव की बात आई थी सामने।
12 मई: बिहार के पटना निवासी नवलेश (17) हॉस्टल में फांसी लगाकर सुसाइड किया था। नवलेश 12 वीं की पढ़ाई के साथ नीट की तैयारी कर रहा था। पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला था जिसमें लिखा था- सॉरी पापा, मेरी पढ़ाई के लिए आपने बहुत कोशिश की,लेकिन मेरे से नहीं हो पाया। मामला कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र का था।
24 मई: कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में बिहार के नांलदा के रहने वाले आर्यन (16) फांसी लगाकर सुसाइड किया। वो 12 वीं का छात्र था। और नीट की तैयारी कर रहा था। पुलिस को उसके रूम से कुछ नोट्स मिले थे जिनमें कुछ जगहों पर किसी लड़की के बारें में लिखा था। प्रेम प्रसंग और पढ़ाई को लेकर सुसाइड
7 जून: पश्चिम बंगाल के कुरोलिया निवासी 18 साल के परितोष कोहिरी की संदिग्ध मौत हो गई। वो कोटा में महावीर नगर द्वितीय इलाके में रहता था।
12 जून: महाराष्ट्र निवासी 17 साल के भार्गव केशव ने कमरे में फांसी लगा ली। वो कोटा के जवाहरनगर थाना क्षेत्र में रहकर पिछले 2 महीने से इंजीनियरिंग (JEE) की तैयारी कर रहा था। उसके परिजन उससे मिलने आए हुए थे। पढ़ाई ही तनाव बताया गया।
16 जून: बिहार के समस्तीपुर निवासी रोशन (21) ने सुसाइड किया था। उसने नीट का एग्जाम दिया था। जिसमें फेल हो गया था। एक दिन पहले ही दिल्ली में रिश्तेदारों से मिलकर लौटा था। रोशन महावीर नगर थर्ड इलाके में रहता था।
27 जून: उदयपुर के सलूंबर का निवासी मेहुल वैष्णव (18) ने हॉस्टल में फांसी लगा ली। स्टूडेंट दो महीने पहले ही कोटा आया था। नीट की कोचिंग कर रहा था। शहर के विज्ञाननगर थाना क्षेत्र में रहता था।
27 जून: यूपी के जोनपुर निवासी आदित्य (17) ने अपने रूम पर फांसी लगा ली। आदित्य शहर के विज्ञाननगर थाना क्षेत्र में रहता था। और नीट की तैयारी कर रहा था।उसके कमरे से सुसाइड नोट भी मिला था। पढ़ाई को लेकर तनाव की बात
8 जुलाई: यूपी के रामपुर जिले के निवासी बहादुर सिंह (17) फांसी लगाकर सुसाइड किया। दो महीने पहले ही कोटा आया था। और महावीर नगर इलाके में रहकर निजी कोचिंग से आईआईटी की तैयारी कर रहा था। कोचिंग में परेशान करने के आरोप लगाए थे, बीमार भी रहता था
3 अगस्त: यूपी के रामपुर जिले के निवासी मंजोत छाबड़ा (18) की का शव हॉस्टल के रूम में संदिग्ध हालात में मिला था। उसके मुंह पॉलीथिन से बंधा था, दोनों हाथ भी रस्सी से बंधे थे। उसके कमरे की दीवार पर तीन नोट लगे हुए थे। मंजोत 4 महीने पहले ही कोटा आया था। नीट की तैयारी कर रहा था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। पढ़ाई की बात आई सामने, हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई खुलासा नही किया
4 अगस्त: बिहार के मोतीहार के रहने वाले भार्गव मिश्रा (17) ने रात को अपने कमरे में सुसाइड किया। उसने कूलर में पानी भरने वाले पाइप से फांसी का फंदा बनाया और आत्महत्या की। भार्गव मिश्रा 4 महीने पहले ही कोटा आया था।और जेईई तैयारी कर रहा था। कोटा में सेट नही हो पाया था।
10 अगस्त: यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले मनीष प्रजापति (17) ने हॉस्टल में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मनीष 6 महीने पहले ही कोटा आया था। और जेईई की तैयारी कर रहा था। सुसाइड से कुछ घंटे पहले ही उसके पिता उससे मिलकर गए थे। पढाई में सही नही था टेस्ट में पीछे था, पिता ने डांटा था सुसाइड कर लिया
16 अगस्त: बिहार का रहने वाला वाल्मीकि प्रसाद जांगिड़ (18) जुलाई 2022 में कोटा आया था। स्टूडेंट ने कमरे की खिड़की से लटक कर सुसाइड किया था।
28 अगस्त: बिहार के रहने वाले आदर्श ने सुसाइड कर लिया, एग्जाम देकर घर लौटा और फंदा लगा लिया
28 अगस्त: महाराष्ट्र के स्टूडेंट अविष्कार संभाजी ने सुसाइड कर लिया। टेस्ट देकर कोचिंग की छठी मंजिल से कूद गया था
13सिंतबर- रांची की रहने वाली रिचा ने डकनिया रोड नंबर एक पर स्थित हॉस्टल में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया
18 सिंतबर- मऊ की रहने वाली छात्रा ने सल्फास खाकर जान दे दी।