Aapka Rajasthan

Kota सरकारी कॉलेजों में एडमिशन चुनौतीपूर्ण, सीटों से दोगुने हैं छात्र

 
Kota सरकारी कॉलेजों में एडमिशन चुनौतीपूर्ण, सीटों से दोगुने हैं छात्र

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा सरकारी कॉलेज में प्रवेश के लिए सूचना जारी कर दी गई है। शैक्षणिक क्षेत्र 2024-25 स्नातक पार्ट प्रथम (सेमेस्टर-I) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जून से शुरू होंगे। जिन भी विद्यार्थियों ने हाल ही 12वीं कक्षा पास की है और वह राजस्थान के सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। सत्र 2024-25 बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष (सेमेस्टर-I) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जून से शुरू होंगे, जो 19 जून तक चलेंगे। इसके बाद कॉलेज की ओर से 22 जून तक प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों का सत्यापन किया जाएगा। सरकारी कॉलेज में विद्यार्थियों का चयन उनके 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंक और वर्ग के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा।

प्रोविजनल मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट का प्रकाशन 24 जून को

प्रोविजनल मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट का प्रकाशन 24 जून को होगा। इसके बाद विद्यार्थियों को महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा करना होगा। इसकी अंतिम तिथि 27 जून रखी है। इसके बाद 28 जून को चयनित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन किया जाएगा और 29 जून को प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण एवं विषय का आवंटन होगा। इसके बाद 1 जुलाई से प्रथम वर्ष के लिए शिक्षण कार्य प्रारंभ होगा।

ऑनलाइन होंगे आवेदन

सरकारी कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन के लिए विद्यार्थी गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन hte. rajasthan. gov. in की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स को कॉलेज में जाकर आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करवाने होंगे। डॉक्यूमेंट्स जमा करवाने के बाद ऑनलाइन एडमिशन फीस जमा करवानी होगी। इसके बाद कॉलेज के द्वारा अंतिम रूप से चयनित विद्यार्थियों की लिस्ट जारी की जाएगी।

ज्यादा गई थी कटऑफ

इस बार प्रथम वर्ष में दाखिला पाना विद्यार्थियों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। कोटा जिले के 10 राजकीय महाविद्यालयों में प्रथम श्रेणी की कुल 8 हजार 880 सीटें हैं, जिसके मुकाबले 12वीं बोर्ड में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संया 16 हजार 680 हैं। ऐसे में 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स भी प्रवेश से वंचित रह सकते हैं। वहीं, कटऑफ की बात करें तो गत वर्ष कला संकाय में जनरल कैटेगरी में करीब 81 प्रतिशत तथा साइंस में 82 प्रतिशत कटऑफ रही थी।