Aapka Rajasthan

Kota जमानत कराने के नाम पर एसीबी ने हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते रंगे-हाथ गिरफ्तार

 
Kota जमानत कराने के नाम पर एसीबी ने हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते रंगे-हाथ गिरफ्तार   

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) स्पेशल यूनिट कोटा टीम ने हेड कॉन्स्टेबल को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। हेड कॉन्स्टेबल ने परिवादी से भाई की जमानत और चालान जल्द पेश करने की एवज में दलाल के जरिए 20 हजार की डिमांड की थी। मामले में दलाल को भी पकड़ा गया है।हेड कॉन्स्टेबल बारां जिले के अटरू थाने में तैनात है। ACB टीम ने हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह और उसके दलाल सुनील शर्मा उर्फ बिट्टू को रिश्वत लेते पकड़ा है। परिवादी की शिकायत पर कोटा की टीम ने देर रात अटरू जाकर ट्रेप कार्रवाई की।

परिवादी के भाइयों को पकड़ा था

एडिशनल एसपी स्पेशल यूनिट कोटा मुकुल शर्मा ने बताया कि परिवादी के भाई का पड़ोसी के साथ झगड़ा हुआ था, जिसकी शिकायत उसने थाने में दी थी। शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 10-15 दिन बाद पड़ोसी ने एसपी को परिवाद दिया। परिवाद पर मुकदमा दर्ज हुआ। जिस पर कार्रवाई करते हुए अटरू पुलिस ने परिवादी के दो भाइयों को गिरफ्तार किया।

भाइयों को छोड़ने की एवज में मांगी रिश्वत

अटरू थाने में तैनात हेड कॉस्टेबल जितेंद्र ने रिमांड नहीं लेने व जमानत करवाने के एवज में दलाल सुनील उर्फ बिट्टू के जरिए 20 हजार की डिमांड की। परिवादी ने 10 हजार की रिश्वत दी। जिस पर एक भाई की जमानत हो गई। दूसरे भाई की जमानत करवाने, रिमांड नहीं लेने की एवज में 10 हजार की और डिमांड की। चालान पेश होने पर अलग से पैसा देने की डिमांड रखी।

दलाल ने कानों की बालियां रखी

परिवादी ने शिकायत में बताया कि उसके एक भाई में कानों में सोने की बालिया पहन रखी थी। रिश्वत के पैसों की व्यवस्था नहीं होने पर दलाल ने कान की बालियां खुलवाकर अपने पास रख ली। इस बीच परिवादी की बेटी की मौत हो गई।लेकिन घूसखोर पैसों की डिमांड करते रहे। 2-4 दिन बाद परिवादी ने पैसों की व्यवस्था की।

रिश्वत लेते ही पकड़ा

शिकायत सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर ट्रेप के कार्रवाई शुरू की। दलाल ने रिश्वत की रकम लेकर कृषि उपज मंडी अटरू में बुलाया। शुक्रवार रात 7 बजे करीब परिवादी रिश्वत की रकम लेकर दलाल के पास पहुंचा। दलाल ने कृषि उपज मंडी में रिश्वत की रकम ली। दलाल को रिश्वत की रकम लेकर हेड कॉन्स्टेबल को थाने में देना था। एसीबी की पहले से तैयार खड़ी थी। देर रात दोनों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच की जा रही है।