Kota स्कूल में कमरा बनवाने व श्मशान घाट के लिए सड़क निर्माण की मांग को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा

कोटा न्यूज़ डेस्क, इटावा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिलीप राणावत के नेतृत्व में कोटा जिलाधिकारी कार्यालय में पीपलदा विधानसभा के छतरपुरा कुम्हरिया गांव के स्कूल में कमरा बनवाने व श्मशान घाट के लिए सड़क निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा.
राणावत ने बताया कि स्कूल पिछले 40 साल से चल रहा है। इसे कक्षा 5 से बढ़ाकर कक्षा 8 कर दिया गया है। लेकिन आज भी बच्चों के बैठने के लिए जगह नहीं है। स्कूल में दो कमरे हैं। जिसमें एक कमरे में पोषाहार व दूसरे कमरे में कार्यालय का कार्य किया जाता है. आठवीं कक्षा तक के सभी बच्चों को बाहर बैठाया जाता है। कई बार बच्चों को बारिश में भीगना पड़ता है। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़। विधायक व सांसद को कई बार अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
इसी तरह कुम्हारिया श्मशान घाट जाने वाली सड़क भी खराब है। लोगों को नंगे पैर श्मशान घाट जाना पड़ रहा है। जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर ये दोनों मांगें पूरी नहीं की गईं तो हम आंदोलन करने को मजबूर होंगे.