Kota रिवर फ्रंट से चार कदम की दूरी पर एक मंदिर जहां देश के नेताओं और महापुरुषों के दर्शन होंगे
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा नयापुरा क्षेत्र में रिवर फ्रंट से कुछ ही दूर कर्मयोगी भारत भवन में देश के महापुरुषों एवं विशिष्ट लोगों की मूर्तियां नजर आएंगी। भवन में कुल 48 मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। 24 मूर्तियों की स्थापना की जा चुकी है। इनमें इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, लता मंगेशकर, डॉ. एपीजे कलाम, हरिवशंराय बच्चन, मदर टेरेसा, सचिन तेंदुलकर समेत अन्य शामिल हैं। भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव, स्वामी विवेकानंद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, चन्द्रशेखर आजाद, लाला लाजपत राय, सुभाषचन्द्र बोस, महात्मा गांधी, पं. जवाहर लाल नेहरू, डॉ भीमराव अम्बेडकर व लाल बहादुर शास्त्री की मूर्तियां स्थापित की जा चुकी हैं।
यहां भवन में भारत माता की प्रतिमा को दीवार पर उकेरा गया है। भारत माता का शृंगार 48 कलश व 16 ध्वजाओं से किया है।भगवान देवनारायण, महर्षि वाल्मीकि, भगवान परशुराम, भगवान महावीर, झूलेलाल, भगवान मीनेष, बाबा रामदेव, राधाकृष्ण, शिवपार्वती, दुर्गा, गणेश, लक्ष्मी-विष्णु, हनुमान, भगवान कृष्ण के दर्शन भी लोग यहां कर सकेंगे। संस्थान के संस्थापक राजाराम जैन कर्मयोगी बताते हैं कि आज की पीढ़ी महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा ले सके, इस उद्देश्य से मूर्तियों की स्थापना कर रहे हैं। दिसम्बर तक सभी मूर्तियां स्थापित की जाएंगी।