Aapka Rajasthan

Kota युवा शक्ति संघ के आह्वान पर शहर में जन आक्रोश रैली निकाली गई

 
Kota युवा शक्ति संघ के आह्वान पर शहर में जन आक्रोश रैली निकाली गई

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा  राजेंद्र अहीर की मौत के मामले में खुलासा नहीं होने के विरोध में अहीर समाज रविवार को सड़क पर उतर आया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में कस्बे सहित क्षेत्र से जुटे अहीर समाज के लोगों ने कस्बे में आक्रोश रैली निकाली। यादव युवा शक्ति संघ के आह्वान पर जन आक्रोश रैली में जुटे समाज के लोगों ने एक सुर में मांग उठाई कि​ राजेंद्र अहीर की मौत के मामले का जल्द खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार ​किया जाए। अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

यादव युवा शक्ति​ संघ के आह्वान पर अहीर समाज के लोग नरसिंहजी के बाग में एकत्रित हुए। वहां समाज के वक्ताओं ने युवाओं को समाज के हित कार्यों के प्रति जागरूक किया। रैली नरसिंहजी के बाग से प्रतापपुरा, रामद्वारा, मेन बस स्टैंड, पुराना नाका होते हुए तहसील कार्यालय एवं पुलिस थाना के बाहर पहुंची। युवा हाथों में झंडा लहराते हुए राजेंद्र को न्याय दिलाने के नारे लगाते हुए चल रहे थे। उनके पीछे दुपहिया एवं चारपहिया वाहन चल रहे थे। वक्ताओं ने कहा कि गत 3 सितंबर को राजेन्द्र अहीर उर्फ राजा का शव ताकली बांध के इंटेकवेल में मिली थी। राजेंद्र हत्याकांड का खुलासा नहीं होने से अहीर समाज आक्रोशित है।

26 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन संतोषप्रद जवाब नहीं दे पा रहा है। राजेंद्र की पत्नी, 3 वर्ष और 5 माह की दो बालिकाएं हैं। वृद्ध माता-पिता का रो रोकर हाल बुरा है। राजेंद्र की मौत के खुलासे की मांग को लेकर मालवा, हाड़ौती व कुंडाल क्षेत्र से समाज के लोग यहां पहुंचे। यह भी उठाई मांग आक्रोश रैली के बाद मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। इसमंे चेतावनी दी गई कि यदि 20 दिन में हत्याकांड का खुलासा नहीं हुआ तो समाज उग्र प्रदर्शन करेगा। अखिल भारतीय यादव युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र यादव के नेतृत्व में विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया। प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की। साथ ही राजेंद्र की पत्नी को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की। मृतक राजेन्द्र की विधवा पत्नी को सरकारी नौकरी व दोनों बेटियों को सरकारी सहायता दिलवाने व हत्याकांड की न्यायिक सीबीआई जांच की मांग की। तहसीलदार भरत कुमार यादव व उपाधीक्षक राजेंद्र कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। रैली व प्रदर्शन में यह हुए शामिल रैली व प्रदर्शन के दौरान यादव युवा शक्ति संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, अशोक कुमार, बालचंद अहीर, भैरूलाल, कन्हैयालाल, गिरधर गोपाल, मुल्की पंचायत के अध्यक्ष बसंतीलाल, उप जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल, धीरज, अजय, प्रेम यादव ने युवा शक्ति को संबोधित किया। इस अवसर पर शंकरलाल, मोहन सरीणा, मोडूलाल, धन्नालाल, विनोद, नरेंद्र, जुगराज, प्रदीप, गोकुल आदि मौजूद थे।