Aapka Rajasthan

Kota में सड़को की हालत दयनीय, अस्पतालाें के सामने सड़क टूटी एंबुलेंस निकलना भी मुश्किल

 
कोटा में सड़को की हालत दयनीय, अस्पतालाें के सामने सड़क टूटी एंबुलेंस निकलना भी मुश्किल

कोटा न्यूज़ डेस्क, जेकेलाेन और एमबीएस अस्पताल में निर्माण कार्य के चलते सड़क टूट गई है। आज करीब 5 हजार लोग परेशान हो रहे हैं। जेकेलाेन का मेन गेट बंद कर दिया गया है और साइड रोड को साफ कर दिया गया है। उनकी हालत इतनी खराब है कि एंबुलेंस भी नहीं आ सकती। डेढ़ साल में एक बार भी इसकी मरम्मत नहीं हुई है।

यही हाल एमबीएस की सेंट्रल लैब से जेकेएलईएन लिंक रेड का है। जेकेलाेन की अधीक्षक डॉ. आशुतेश शर्मा का कहना है कि इस बारे में यूआईटी को कई बार लिखा जा चुका है लेकिन ध्यान नहीं दिया जाता है। वहीं यूआईटी सचिव राजेश जोशी का कहना है कि काम पीडब्ल्यूडी कर रहा है। इसका टेंडर हो गया है।