kota के तीन ब्रांड के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे, डुप्लीकेट की आशंका
कोटा न्यूज़ डेस्क- प्योर के लिए युद्ध अभियान के तहत पुलिस व चिकित्सा विभाग ने मिलकर पुराने धानमंडी रामपुरा स्थित फर्म पर छापेमारी कर तीन ब्रांड का कुल 4530 लीटर घी जब्त किया है. साथ ही वहां से पारस घी और रैमसन ब्रांड के घी का एक-एक सैंपल लिया गया है।सीएमएचओ डॉ जगदीश कुमार सोनी ने बताया कि मिल्क फूड कंपनी के प्रतिनिधियों को मैसर्स के पास भेजा गया है. कपिल इंटरप्राइजेज कंपनी पर मिल्कफूड ब्रांड के नाम से नकली घी बेचने का शक था। इसके लिए उन्होंने इस दुकान का रेक भी किया था और इसकी शिकायत रामपुरा कोतवाली में भी की थी. इस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर वहां भरा हुआ 930 लीटर दूध खाद्य ब्रांड का घी जब्त कर रामपुरा कोतवाली लाया. वहीं, पुलिस की ओर से सैंपलिंग की कार्रवाई की गई।
पुलिस ने भी चिकित्सा विभाग को सूचना दी तो खाद्य सुरक्षा टीम के सदस्य दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे. वहां उन्होंने पारस ब्रांड के 43 कार्टन में 645 लीटर घी और 197 कार्टन में 2955 लीटर रैमसन ब्रांड का घी भी भरवाया.टीम को वहां पारस ब्रांड के घी के बिल नहीं मिले। इस पर टीम ने मौके पर पारस ब्रांड कंपनी के सदस्यों को बुलाकर पूछा कि घी असली है या नकली तो उन्होंने इस ब्रांड के घी को अपने ही ब्रांड का बताया. जबकि रामसन्स घी के बिल प्राप्त हुए। लेकिन टीम ने दोनों ब्रांड के घी का सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेज दिया है.
