Kota आश्रम परिसर में गुरु नवनाथ महाराज के समीप रतिनाथ महाराज को दी समाधि, हज़ारो श्रद्धालु उमड़े
Dec 26, 2022, 08:05 IST

आधी रात चार्टर्ड प्लेन से जयपुर पहुंचा पार्थिव शरीर, दोपहर 3:00 बजे सालासर ले जाया गया महाराज का पार्थिव शरीर रविवार रात 12 बजे विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा. यहां से सालासर पुजारी परिवार और सालासर के श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए उन्हें अंतिम दर्शन के लिए सालासर ले जाया गया. रतिनाथ महाराज के अंतिम दर्शन के लिए तड़के तीन बजे सालासर बालाजी मंदिर के समीप मुख्य बाजार में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद शव को बौधाम लाया गया। यहां सुबह सात बजे से दर्शन शुरू हो गए। 1.15 बजे के बाद भी लोग दर्शन करने आते रहे। रात में ही सैकड़ों अनुयायी बौधम आ गए थे।