Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: मरीज की मौत पर न्यू मेडिकल काॅलेज अस्पताल कोटा में हंगामा, परिजनों ने लगाया गलत खून चढ़ाने का आरोप

 
Rajasthan Breaking News: मरीज की मौत पर न्यू मेडिकल काॅलेज अस्पताल कोटा में हंगामा, परिजनों ने लगाया गलत खून चढ़ाने का आरोप

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कोटा के न्यू मेडिकल काॅलेज में एक व्यक्ति की मौत पर हंगामा देखने को मिला है। न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों ने मरीज को गलत ब्लड ग्रुप चढ़ाने का आरोप लगाया। सूचना पर परिजनों ने अस्पताल में करीब दो घंटे तक हंगामा किया, लेकिन जिम्मेदार चिकित्सक मौके पर नहीं आए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से समझाइश की है। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर मामला दर्ज कर करवाई की मांग की है। 

राजस्थान से मानसून की अभी नहीं हुई विदाई, आज 23 जिलों में बारिश का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

01

कोटा के झालावाड़ रोड पर रोड नं. 1 निवासी गायत्री मेहरा ने बताया कि उसके ससुर देवीलाल मेहरा की तबीयत खराब होने पर न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिकल-सी वार्ड में भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने जांचें करवाई और जांच के बाद ब्लड की कमी बताई।  इसके बाद ओ पॉजिटिव ग्रुप ब्लड चढ़ाने को कहा। वार्ड में कम्पाउण्डर ने ब्लड ग्रुप की पर्ची दी और नीचे से ब्लड लाने को कहा। कम्पाउण्डर ब्लड चढ़ाकर चला गया। ब्लड चढ़ाने के दो तीन मिनट बाद ही उसके ससुर ने जी घबराने की बात कही। ज्यादा जी घबराने लगा तो तुरंत दौड़कर कम्पाउण्डर को बताया। कम्पाउण्डर दो तीन बार कहने के बाद भी वार्ड में नहीं आया तो फिर कम्पाउण्डर के पास गई।

गहलोत समर्थक विधायकों पर नरमी के संकेत, कांग्रेस आलाकमान बागी विधायकों को दे सकता माफी

01

तब वह आया और मरीज की हालत देखकर उसने ऑक्सीजन लगाई और ब्लड की थैली उतारकर कहा कि यह ब्लड नीचे ले जाओ, वहां से दूसरा ब्लड लेकर आओ। कमाउण्डर से इसका कारण पूछा तो उसने डांटकर कहा कि जैसा कह रहा हूं वैसा करो। नीचे दौड़कर दूसरा ब्लड लेने पहुंची तो वहां ब्लड में क्या कमी है, कहकर दूसरा ब्लड देने से मना कर दिया और कम्पाउण्ड से पर्ची लिखवाकर लाने की बात कही। इसी दौरान ससुर की मौत हो गई। गायत्री ने बताया कि ब्लड भी उन्होंने रख लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि गलत ब्लड ग्रुप चढ़ाने से मौत हुई है। सूचना पर परिजनों ने अस्पताल में करीब दो घंटे तक हंगामा किया, लेकिन जिम्मेदार चिकित्सक मौके पर नहीं आए।

01

अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरपी मीणा ने बताया कि मरीज गम्भीर स्थिति में आया था। उसे गम्भीर एनीमिया व हैमरॉइड की शिकायत थी। हैमरॉइड में शरीर से रक्त बहता है। उसके शरीर में 3.3 एमएल ब्लड ही था। उसे कल भी ब्लड चढ़ाया था। आज भी ब्लड चढ़ाया। ब्लड गलत नही चढ़ाया गया, लेकिन कई बार ब्लड रिएक्शन कर जाता है। उसकी बॉडी में ब्लड का रिएक्शन हुआ। सांस की भी तकलीफ थी। ब्लड चढ़ाने के बाद मरीज ठीक था, लेकिन अचानक उसकी मौत हो गई।