Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: देवा गुर्जर हत्याकांड़ का मुख्य आरोपी लगा पुलिस के हाथ, बाबू गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: देवा गुर्जर हत्याकांड़ का मुख्य आरोपी लगा पुलिस के हाथ, बाबू गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कोटा में देवा गुर्जर हत्याकांड में एसआईटी के गठन के बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने देवा गुर्जर हत्या के मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। कनवास एसएचओ ने हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्याकांड के मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बापुलाल धाकड़, बबलू उर्फ बलराम जाट और सुखराम जाट को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी को पकड़ने में कनवास एसएचओ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस पूरे प्रकरण को लेकर कोटा और चित्तौड़गढ़ पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश करने में जुटी हुई थी।

करौली दंगों से गरमाई राजनीति, बीजेपी और कांग्रेस को आगामी चुनाव में वोटबैंक की चिंता

01

सूत्रों के मुताबिक देवा गुर्जर की हत्या करने के बाद सभी बदमाश जंगलों के रास्ते अलग-अलग जगह पर पहुंचे। पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चेचट सहित मुकुंदरा के जंगलों में बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। इसी कड़ी में कनवास एसएचओ ने मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। वहीं अन्य अन्य बदमाश बाबूलाल धाकड़, बबलू और बलराम जाट और सुखराम जाट की भी गिरफ्तारी हुई है। कोटा पुलिस इस मामले में 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर को कल देर रात किया गया है।

महंगाई को लेकर कल जयपुर में प्रदेशस्तरीय धरना प्रदर्शन, सुबह 10 बजे सिविल लाइन फाटक पर शुरू होगा धरना

02

आपको बता दें कि चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में गैंगस्टर देवा गुर्जर की बदमाशों ने दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस मुख्यालय की ओर से जांच के लिए एसआईटी का गठन कल देर शाम को किया गया था। इस पूरी टीम में शहर एसपी केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में एडिशनल एसपी पारस जैन, राम कल्याण मीणा, पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौर, एसआई प्रताप सिंह और कॉन्स्टेबल इंद्र को शामिल किया। मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद टीम बुधवार देर रात को रावतभाटा पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया  साथी रावतभाटा पुलिस से भी मामले को लेकर जानकारी ली गई है।