Rajasthan Breaking News: कोटा जिले में गैराज में खड़ी कार में लगी आग, कार में सो रहें चौकीदार की जिंदा जलने से हुई दर्दनाक मौत
कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कोटा जिले में गैराज में खड़ी कार में आग लगने इसमे सो रहें चौकीदार की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई है। घटना कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में मोटर मार्केट इलाके की है। सूचना पर निगम की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने से गाड़ी पूरी तरह जल गई, पीछे खड़ी कार भी आग की चपेट में आ गई। मृतक मुक़री उर्फ रफीक अधरशिला का रहने वाला था और नशे का आदि था। वो यहाँ चौकीदारी का काम करता था।

जानकारी के अनुसार गाड़ी टीवीएस शोरूम के पीछे गली में खड़ी हुई थी। वहां जगह कम थी। एक तरफ दुकान का शटर था। दुकान की शटर की तरफ से गाड़ी से निकलना मुश्किल था। बताया जा रहा है कि मुक़री शराब के नशे में था। आग लगने से उसे बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। आग इतनी भयंकर थी कि सीट व टायर भी पूरी तरह जल गए। इतना ही नहीं पीछे खड़ी कार भी चपेट में आ गई। वो भी आधे से ज्यादा जल गई।निगम की एक दमकल ने आग पर काबू पाया। तलाशी में गाड़ी में जला हुआ शव मिला है।

विज्ञान नगर थाना सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि घटना तड़के 2 से 4 बजे के बीच की है। मोटर मार्केट में रियाज का बॉडी रिपेयर सेंटर है। एक स्कार्पियो रिपेयरिंग के लिए आई हुई थी। रात को मुक़री इस गाड़ी में सोया गया। उसने मच्छर मारने की अगरबत्ती जलाई। अगरबत्ती से गाड़ी की सीट में आग लग गई। मुक़री गाड़ी में सोता ही रह गया। आग लगने से पीछे खड़ी कार भी चपेट में आ गई। निगम की दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। शव को एमबीएस को मोर्चरी में रखवाया है।
