Kota सेल्जर छोड़ चंबल पार किया एमटी-5 बाघ, रामगढ़ के पास देखा गया मूवमेंट
कोटा न्यूज़ डेस्क, मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व का बाघ एमटी-5 तैरकर चंबल पार कर गया। यह बाघ रविवार की सुबह सेल्जर के जंगलों से निकला है। इसकी हलचल जवाहर सागर इलाके में धनेश्वर के पास यानी रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व से सटे इलाके में आई है. हालांकि यह इलाका मुकंदरा का है। निगरानी टीम की सूचना पर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एसपी सिंह ने बूंदी वन प्रमंडल, वन्य जीव काेटा प्रमंडल व रामगढ़ प्रशासन को अलर्ट कर दिया है.
फील्ड डायरेक्टर सिंह ने बताया कि 4 टीमें अलर्ट हैं. 4 दिसंबर की सुबह 04:17 मिनट पर टीम ने बाघ को देखा। इसके बाद वह नदी पार कर दूसरी ओर निकल आया। डीसीएफ को रिजर्व की सीमा से लगे क्षेत्र पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। टाइगर एमटी-5 ने सेल्जर इलाके से करीब 452 मीटर के इलाके में तैरकर चंबल नदी पार की। मुकंदरा के बाघ के वन विभाग में आने की सूचना पर अमला अलर्ट हो गया है। 13 होमगार्ड और 20 टीमें निगरानी में हैं।