kota के एसीबी ने रिछड़िया में की कार्रवाई:नामांतरण के लिए 9 हजार की घूस, पटवारी व दलाल गिरफ्तार

कोटा न्यूज़ डेस्क, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कोटा इकाई ने रामगंजमंडी प्रखंड के रिछड़िया में कार्रवाई की. महिला पटवारी प्रीति खूबचंदानी और उसके दलाल लेखराज को नौ हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। यह घूस जमीन के हस्तांतरण को खुलवाने के एवज में मांगी गई थी। प्रीति अगस्त 2014 से रिछाडिया में पटवारी हैं। उनके पास मांडा का अतिरिक्त प्रभार है।
एएसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि 17 नवंबर को शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि पटवारी अपनी 6 बीघा जमीन का ट्रांसफर खुलवाने के लिए रिश्वत मांग रहा है. उसने रिश्वत के लेन-देन को लेकर दलाल लेखराज से मिलने को कहा। लेखराज ने उनसे 12 हजार मांगे। 9 हजार में सौदा तय हुआ था।सत्यापन के बाद जाल बिछाया गया। शिकायतकर्ता पटवार मंडल में रिश्वत की राशि देने गया था. जहां दलाल लेखराज मिला। फरियादी ने जैसे ही रिश्वत की रकम दी तो दलाल उसे जेब में रखकर पटवारी के पास पहुंच गया। इशारा मिलने पर एसीबी की टीम ने दोनों को पकड़ लिया। उनके पास से 9 हजार रुपए बरामद किए गए।