Kota कोर्ट ने समझाइश के बाद 6 साल से अलग रह रहे दंपति को कोर्ट ने भेज दिया
Wed, 25 Jan 2023

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा छह साल से आपसी मनमुटाव के कारण अलग रह रहे दंपती को मंगलवार को पारिवारिक अदालत ने आपसी सहमति से फिर से गृहस्थ जीवन जीने के लिए घर भेज दिया. गोकुल कॉलोनी बरखेड़ा निवासी कृष्णा मुरारी साहू और रामचंद्रपुरा निवासी पत्नी अंकिता की शादी 2015 में हुई थी। आपसी मनमुटाव के चलते अंकिता 2017 में पीहर में रहने लगी थी। पत्नी को साथ रखने के लिए पति कृष्ण मुरारी ने 2021 में फैमिली कोर्ट में अर्जी पेश की थी। जज जगदीश प्रसाद शर्मा, काउंसलर सीता राम मुरादिया ने दोनों को साथ रहने के लिए समझाया।