Kota भारतीय किसान संघ की तहसील नियोजन बैठक, 19 दिसंबर को निकाली जाएगी 'किसान गर्जना रैली'
कोटा न्यूज डेस्क, भारतीय किसान संघ की तहसील नियोजन बैठक रविवार को इटावा नगर स्थित वीरेंद्र सिंह लोक कल्याण ट्रस्ट में हुई. प्रचार प्रमुख उमाशंकर नागर ने बताया कि प्रदेश मंत्री जगदीश कलमांडा, प्रांत प्रचार प्रमुख व जिला संरक्षक आशीष मेहता, जिलाध्यक्ष गिरिराज चौधरी की मौजूदगी में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन की व्यापक रणनीति बनाई गई.
समापन सत्र में भारतीय किसान संघ के प्रदेश मंत्री जगदीश कलामांडा ने कहा कि खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ किसानों की सुरक्षा भी जरूरी है. किसानों ने भरपूर उत्पादन कर देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की है, लेकिन अभी तक किसान की स्थिति जस की तस है। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान संघ का नारा है कि 'हम देश के भंडार भरेंगे और पूरी कीमत लेंगे'. किसान जो फसल उगाता है। उसे अभी तक लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य नहीं मिला है। इसलिए सरकार को किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने और कृषि को लाभकारी बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास, सामाजिक समरसता, पारिवारिक प्रबोधन, स्वच्छता, पर्यावरण जैसे विषयों को संगठन में उतारना होगा। भारतीय किसान संघ के प्रदेश प्रचार प्रमुख आशीष मेहता ने बताया कि 19 दिसंबर को उनकी मांगों को लेकर 'किसान गर्जन रैली' निकाली जाएगी. दिल्ली के रामलीला मैदान में देश भर से किसान अपनी फसल के लिए लाभकारी मूल्य की मांग को लेकर एकत्रित होंगे. उन्होंने अपनी मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों को उनके उत्पादों के लिए इनपुट क्रेडिट नहीं मिल रहा है, इसलिए कृषि इनपुट पर जीएसटी को खत्म किया जाना चाहिए. दूसरा, कृषि आदानों में महंगाई बढ़ने के अनुपात में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई जाए। अगर मंहगाई के अनुपात में डीए, भत्ता, इंक्रीमेंट बढ़ता है तो किसान के फंड का भी सम्मान होना चाहिए।