Kota 6 साल के बच्चे के नाम 2 रिकॉर्ड, तिरंगा हाथ में लेकर लगाई थी दौड़

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा के लाडपुरा विक्रम चौक के रहने वाले 6 साल के लक्ष्य अग्रवाल ने अपने नाम दो रिकॉर्ड किए है। उसने पंद्रह अगस्त को दो घंटे सात मिनट 16 सेकेंड हाथ में तिरंगा लेकर 11.77 किलोमीटर बिना रुके दौड़ लगाकर यह रिकॉर्ड बनाए। उसके नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। कम उम्र में इतने देर तिरंगा हाथ में लेकर बिना रुके दौड़ लगाने पर उसका नाम दर्ज हुआ है। हाल में ही मिले एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के सर्टिफिकेट के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। सर्टिफिकेट मिलने के बाद उसने यह अपनी दादी, माता, पिता, व बड़े भाई को समर्पित किए। लक्ष्य अग्रवाल माला रोड स्थित एक निजी स्कूल में पहली क्लास में पढ़ता है।
साथ ही दौड़ के दौरान लक्ष्य ने सभी लोगों से निवेदन भी किया कि हमेशा अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करें, कोई राष्ट्रीय ध्वज को सड़क पर पड़ा हुआ देखता है, तो उसे तुरंत सम्मानपूर्वक उठाएं और उचित स्थान पर रखें। लक्ष्य के पिता अंकित अग्रवाल साईकिल से लंबी दूरी तय कर चुके हैं कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रखे है। बड़े भाई भव्य अग्रवाल भी साइक्लिंग व देश प्रेम के प्रति अपना नाम इंडिया बुक रिकॉर्ड में दर्ज कर चुका है। पिता और भाई को देखकर ही लक्ष्य ने दौडना शुरू किया।
कराटे में गार्गी, समीक्षा, आराध्या, अंजलि विजेता
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेडली पुरोहित में आयोजित 67वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्रा कराटे प्रतियोगिता में मंगलवार को हुए मुक़ाबलों में 17 वर्ष छात्रा में 32 किग्रा वर्ग में गार्गी प्रजापति ने बाजी मारी। इसके अलावा 36 किग्रा में आराध्या जैन, 40 किग्रा में यदुनन्दनी, 44 किग्रा में समीक्षा शर्मा, 48 किग्रा में अंजलि, 52 किग्रा में स्तुति शर्मा, 56 किग्रा में अवनी, 60 किग्रा में महक, 64 किग्रा में ऐनम खान व 68 एस किग्रा में दीपिका विजेता रहीं। 19 वर्ष छात्रा में 40 किग्रा में गार्गी कौशिक, 44 किग्रा में हर्षिता, 48 किग्रा में अमीषी, 52 किग्रा में नितांशी, 56 किग्रा में कृतिका, 64 किग्रा में चारू राठौर व 68 एस किग्रा में मोक्षी मेहता विजेता बनी। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. कौशल केदावत ने मंगलवार को कराटे स्पर्धा का उद्घाटन किया। शारीरिक शिक्षक भूषण शर्मा व दिनेश जांगिड़ ने बताया कि 17 वर्ष श्रेणी में 43 एवं 19 वर्ष श्रेणी में 12 खिलाड़ियों ने कराटे प्रतियोगिता में भाग लिया। बुधवार को छात्र वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित होंगी।