Aapka Rajasthan

6 साल का बच्चा बना दुनिया का सबसे छोटा योग गुरु, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

 
6 साल का बच्चा बना दुनिया का सबसे छोटा योग गुरु,  गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम 

कोटा न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में कोटा जिले के रहने वाले मात्र 6 साल के बच्चे प्रत्यक्ष विजय ने दुनिया के सबसे कम उम्र के योग गुरु का रिकॉर्ड अपने नाम के लिया है. इसके साथ ही प्रत्यक्ष देश और दुनिया के लोगों को योग के फायदे का संदेश दे रहा है. नन्हा योग गुरु अब वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में जुट गया है. लेकिन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से पहले योग गुरु की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की इच्छा है.

3 साल की उम्र से कर रहा योग

अमूमन देखा जाता है कि 3 साल की उम्र के बच्चे को स्कूल में दाखिला दिलवाने को लेकर परिवार के लोग कई बार सोचने लगते है. लेकिन कोटा के इस बच्चे ने 3 साल की उम्र से ही खुद को योग के प्रति समर्पित कर दिया और 6 साल की उम्र में दुनिया के सबसे कम उम्र के योग गुरु का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. प्रत्यक्ष ने 3 साल की उम्र में अपनी मां को योग करते देखा. जिसके बाद उनमें योग के प्रति लगन पैदा हुई. वह इतनी थी कि उसे देखकर परिवार के लोग भी अचंभित रह गए. 

गिनीज बुक में दर्ज हुआ रिकॉर्ड

प्रत्यक्ष की दीक्षा विजय बताती है कि वह जब योग करती थी, तो बेटा प्रत्यक्ष उन्हें फॉलो करने लगा. पहले तो हमें ये साधारण बात लगी, लेकिन जब प्रत्यक्ष लगातार योग करने लगा तो हमने प्रत्यक्ष को गंभीरता के साथ योग सिखाया. इसके बाद प्रत्यक्ष को योग क्लासेस अटैंड करवाई और कुछ ही समय में प्रत्यक्ष योग के आसन बखूबी करने लगा. पिता गौरव विजय बताते है कि प्रत्यक्ष की योग प्रतिभा देखकर सभी हैरान थे,फिर हमने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे छोटा योग गुरु के लिए प्रत्यक्ष का आवेदन करवाया. वहां की टीम ने प्रत्यक्ष के योग के वीडियो और दस्तावेज मंगवाए. उनकी टीम ने प्रत्यक्ष की प्रतिभा को जांचा परखा और फिर यह सम्मान का रिकॉर्ड प्रत्यक्ष के नाम हुआ. 

ऑनलाइन ऑफलाइन ले रहा योग की क्लास

प्रत्यक्ष के पिता गौरव बताते हैं कि योग के प्रति प्रत्यक्ष की गहरी आस्था दिनों दिन बढ़ती जा रही है. योग के विभिन्न आसन प्रत्यक्ष बड़ी आसानी से करता है और बच्चों, बड़ों को लगातार योग से जोड़ने के लिए अपनी नन्ही अपील करता है. प्रत्यक्ष फिलहाल दूसरी कक्षा में पढ़ने के साथ-साथ ऑफलाइन, ऑनलाइन योग क्लास भी ले रहा है.

जंक फूड मोबाईल से रहता है दूर 

प्रत्यक्ष के पिता आगे बताते है कि उनका बेटा 3 साल की उम्र से ही योग कर रहा है. वह कोई भी जंक फूड नहीं खाता है.  साथ ही मोबाईल केवल कॉल करने के लिए यूज करता है. कभी मोबाइल पर गेम भी नहीं खेलता. साथ ही स्कूल में हमउम्र और बड़े बच्चों को भी जागरूक करता है.

नन्हे योग गुरु के नाम रिकॉर्ड

1. 2023 में 2 मिनट में 27 योग करने का नेशनल अवॉर्ड जीतकर  नवराष्ट्र योग प्रतियोगिता में चैंपियन का रिकॉर्ड.

2. प्लांक योगा में इंटरनेशनल योग बुक ऑफ रिकॉर्ड में सबसे छोटी उम्र में एक योगा को सबसे लंबे समय तक करने का रिकॉर्ड बनाया.

3. 2024 में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में आवेदन किया और देश का सबसे छोटा योग प्रशिक्षक बनने का मुकाम हासिल किया. 

4. अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा कर विश्व का सबसे छोटा योग गुरू खिताब अपने नाम दर्ज करवाया.