Aapka Rajasthan

Kota में होगी 68वीं राज्य शतरंज एवं सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता

 
Kota में होगी 68वीं राज्य शतरंज एवं सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता

कोटा न्यूज़ डेस्क , कोटा में कल से 68 वीं राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता का आगाज होगा। शतरंज व सॉफ्टबॉल के 6 दिवसीय टूर्नामेंट में प्रदेश के 50 जिलों के 2700 से खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें महात्मा गांधी स्कूल, निजी स्कूल व सामान्य स्कूल के छात्र छात्राएं हिस्सा लेंगे।प्रतियोगिता का शुभारंभ 19 सितंबर को नयापुरा उम्मेद सिंह स्टेडियम में होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर करेंगे। विधायक संदीप शर्मा व कल्पना देवी भी मौजूद रहेंगे।

कोटा में कल से  68 वीं राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता का आगाज होगा। - Dainik Bhaskar

आयोजन की जानकारी देते हुए सतीश गुप्ता ने बताया कि इस बार राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल व शतरंज प्रतियोगिता की मेजबानी महात्मा गांधी स्कूल को मिली है। 19 से 24 सितंबर तक चलने वाले टूर्नामेंट में 17 व 19 साल के लगभग 2700 छात्र-छात्रा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। शतरंज़ में 1 हजार खिलाड़ी व सॉफ्ट बॉल में 1700 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शतरंज की प्रतियोगिता महात्मा गांधी स्कूल में होगी। सॉफ्ट बॉल की प्रतियोगिया मल्टीपरपज ग्राउंड व आरएसी स्कूल ग्राउंड में होगी। खिलाड़ियों के रहने व खाने पीने की व्यवस्थाएं शिक्षा विभाग द्वारा हॉस्टल व सरकारी स्कूल और सामुदायिक भवन में की गई है।