Aapka Rajasthan

Kota मंडल व वर्कशॉप के 15 हजार कर्मचारी रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए करेंगे मतदान

 
Kota मंडल व वर्कशॉप के 15 हजार कर्मचारी रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए करेंगे मतदान

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा रेलवे में ट्रेड यूनियनों को मान्यता के लिए 11 साल बाद 4, 5, 6 दिसंबर को चुनाव होंगे। इस चुनाव में 6 यूनियन मैदान में हैं। चुनाव के लिए कोटा मंडल में 27 व वर्कशाप में 3 मतदान केन्द्र बनाए हैं। चुनाव में अब चार दिन शेष हैं। चुनाव में पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा, भोपाल व जबलपुर मंडल के 54 हजार कर्मचारी वोट डालेंगे। इसमें कोटा रेल मंडल के 12,927 व रेलवे वर्कशाप के 2242 मतदाता शामिल हैं। चुनाव को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा सहित तीनों मंडलों में यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सक्रिय हैं। यूनियन से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता रेल कर्मचारियों के कार्यस्थल पर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। कोटा रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र व रेलवे कॉलोनी में होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर लग चुके हैं। कर्मचारियों में भी लंबे समय बाद हो रहे चुनाव को लेकर उत्साह है।

पूर्व में हुए चुनाव में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन व वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ को मान्यता मिली हुई थी। इस बार दोनों यूनियनों के अलावा चार अन्य यूनियन ऑल इंडिया रेलवे ट्रैकमेन्टेनर यूनियन, पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद, स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन, वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन भी मैदान में हैं। इन सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जा चुके हैं। एआईआरटीयू व स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन को कोर्ट ने प्रोविजनली पात्र किया है। पहली बार 6 यूनियन के मैदान में होने से मतदाता भी भ्रमित हैं। नामांकन दाखिल करने वाली यूनियनों में कई यूनियन कैडर के हिसाब से है। जैसे ट्रैक मेन्टेनर, तकनीकी कर्मचारियों की यूनियन भी अलग-अलग रूप से मैदान में आई है।

यहां-यहां है मतदान केन्द्र

कोटा में मतदान केन्द्र: डीआरएम कार्यालय, एक लोको पायलेट लॉबी, मंडल पावर हाउस, टीआरडी डिपो, बारात घर, रेलवे हॉस्पिटल, एसएसई कार्य प्रथम, एसएसई टेलीकॉम कंट्रोल ऑफिस, एसएसई साउथ पीवे, एसएसई सिग्नल नॉर्थ, रेलवे वर्कशाप में सामुदायिक भवन पुरानी कैंटीन।