Aapka Rajasthan

Kota शहर में तीन जगह शिविरों में 146 युवाओं ने दिखाया रक्तदान में उत्साह

 
Kota शहर में तीन जगह शिविरों में 146 युवाओं ने दिखाया रक्तदान में उत्साह

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा शिविर में 29 यूनिट रक्तदान : राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर 29 युवाओं ने नवीन चिकित्सालय के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। इंचार्ज अजय मेघवानी ने बताया कि इस दौरान विक्रम भड़ाना, विजय झाला, मयंक आदि मौजूद रहे।कोटा | लायंस क्लब साउथ चैरिटेबल सोसायटी व कोटा ब्लड बैंक सोसायटी की ओर से सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। इसके तहत 8 अक्टूबर तक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। मंगलवार को एवरग्रीन मोटर्स पर लगाए शिविर में 67 यूनिट रक्तदान हुआ। कार्यक्रम में राजेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष किशन गुप्ता, सचिव सुधा शर्मा, एसआर गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. सुषमा आहूजा, मुकेश गुप्ता, वीपी आहूजा, विजेंद्र व्यास, आर‌सी धूत, मंजू अग्रवाल, वीके सिंघल, अतुल व्यास उपस्थित रहे।

74 units of blood donated on Prime Minister's birthday | प्रधानमंत्री के  जन्मदिन पर 74 यूनिट रक्तदान - Kota News | Dainik Bhaskar

बैंक के शिविर में 50 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान : भारतीय स्टेट बैंक के प्रशासनिक कार्यालय की ओर से छावनी चौराहा स्थित मुख्य शाखा पर एमबीएस हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 50 से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। भारतीय स्टेट बैंक के कोटा मॉड्यूल के उप महाप्रबंधक दीपेश कुमार ने संबोधित किया। मानव संसाधन मुख्य प्रबंधक सत्येंद्र जायसवाल ने आभार जताया।