Aapka Rajasthan

Kota शहर पुलिस के बेडे़ में शामिल हुए 10 अत्याधुनिक कैट वाहन

 
Kota शहर पुलिस के बेडे़ में शामिल हुए 10 अत्याधुनिक कैट वाहन
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा  कोटा सिटी पुलिस को पुलिस मुयालय की ओर से 10 अत्याधुनिक कैट वाहन भेजे गए हैं। ये अत्याधुनिक वाहन विभिन्न सुविधाओं से लैस हैं। वाहन की बॉडी पर बाहर की ओर चारों तरफ कैमरे लगे हैं। इससे वाहन के भीतर लगी एलईडी स्क्रीन पर चारों तरफ नजर रखी जा सकेगी। यही नहीं, ये कैमरे अभय कमांड सेंटर से जुड़े हुए होंगे। ऐसे में वाहन से वीडियो अभय कमांड सेंटर भी पहुंच जाएगा।कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने शुक्रवार को सभी 10 कैट वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न थानों के लिए रवाना किया। उन्होंने बताया कि जब कोई 100 नंबर या 112 नंबर समेत पुलिस नंबर पर फोन करेगा, तो उसकी जानकारी कैट वाहन में आ जाएगी। इसके साथ ही कुछ ही देर में कैट वाहन घटना स्थल पर पहुंच जाएगी। घटनास्थल पर पहुंचने के वाहन में तैनात पुलिसकर्मी उचित कार्रवाई कर वापस अभय कमांड को रिपोर्ट करेंगे। इससे पुलिस को मिलने वाली सूचनाओं का निस्तारण जल्द हो जाएगा। कैट वाहन में पुलिस जाप्ता कोटा शहर पुलिस लाइन और शहर के अलग-अलग थानों से लगाया गया है।

पहले भी मिले थे कैट वाहन : एसपी ने बताया कि पहले भी कोटा को कैट वाहन मिले थे, लेकिन कोटा के 4 थानों में कैट वाहन नहीं पहुंच पाए थे। अब चारों थानों में कैट वाहन भेज दिए गए हैं। शहर के 6 थानों में 2 कैट वाहन होंगे, जिनमें बड़ा थाना क्षेत्रों उद्योग नगर, महावीर नगर, बोरखेड़ा, नयापुरा मैं दो कैट वाहन हो जाएंगे। इससे वाहनों के आने के बाद अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा।