Karoli में युवक को बंधक बनाकर पीट-पीटकर मार डाला, ग्रामीणों में आक्रोश

पुलिस के अनुसार दौसा जिले के सिकंदरा कस्बे में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत मृतक के पिता कल्याण सहाय मीणा ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दौसा में रह रहा सौरभ पीलवाल नामक युवक रोहित को मेला दिखाने के बहाने कैमरी के इब्राहिमपुर में लेकर आया था। ासथ में उसका चचेरा भाई दिलखुश भी था। आरोप है कि रोहित को दर्शन गुर्जर सहित अन्य लोगों ने बंधक बना लिया। बच कर निकले दोपहर बाद दिलखुश मीना ने रोहित को इब्राहिमपुर में बंधक बनाकर लोगों द्वारा मारपीट करने की फोन पर सूचना दी। प्राथमिकी में बताया है कि फोन पर उसने रोहित से मारपीट नहीं करने की गुहार की तो आरोपियों ने 10 लाख रुपए की मांग कर फोन काट दिया। इस पर कल्याणसहाय ने फोन पर नादौती पुलिस-प्रशासन को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रोहित को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया और चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात होने की वजह से शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया। टोडाभीम के डीएसपी अमरसिंह मीणा ने बताया कि दूसरे दिन शुक्रवार दोपहर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौप दिया। मामले में कल्याण सहाय ने इब्राहिमपुर निवासी दर्शन सिंह गुर्जर सहित एक दर्जन लोगों के विरूद्ध हत्या के आरोप का मामला दर्ज करवाया है।
घटना की सूचना पर मृतक के गांव से आए ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह 8 बजे बस स्टेण्ड पर विरोध प्रदर्शन कर जाम लगा दिया। गांव शेरसिंह रजवास के सरपंच बाबूलाल सैनी, ब्लॉक कांग्रेस लावाण के अध्यक्ष रामधन सैनी, प्रभू पटेल, मुरारीलाल, नादौती निवासी लक्खीराम नीमरोठ, पंचायत समिति सदस्य शंकर लाल मीना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने तख्ता बैंच आदि सडक़ पर डाल कर जाम लगा दिया। इस दौरान बाजार बंद हो गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना की सूचना के बाद भी पुलिस ने पहुंचने में त्वरितता नहीं दिखाई। ऐसे में आरोपी उसे पीटते रहे। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उपजिला कलक्टर शिवराज मीना, दौसा पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना, टोडाभीम उपाधीक्षक अमर सिंह मीना, बामनवास उपअधीक्षक बाबूलाल की निष्पक्षता से त्वरित कार्रवाई के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया।