Karoli राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में खेल प्रतियोगिता का आयोजन
करौली न्यूज़ डेस्क, राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर जिला मुख्यालय पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेलकूद प्रतियोगिताओं में न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं के बीच बैडमिंटन, क्रिकेट, शतरंज एवं कैरम दौड़ का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.बैडमिंटन प्रतियोगिता में एकल खेल में नितेश पाल एडवोकेट विजेता एवं प्रहलाद राय शर्मा जज फैमिली कोर्ट उपविजेता रहे। युगल बैडमिंटन में नितीश पाल एडवोकेट एवं प्रहलाद राय शर्मा जज फैमिली कोर्ट विजेता रहे। वहीं, हिंडौन एडीजे नंबर 1 सीताराम मीना और एडीजे नंबर 2 दिनेश जलथुरिया उपविजेता रहे। इसी प्रकार चार टीमों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। फाइनल में दो टीमें पहुंची, जिसमें निखिल सिंह मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट की टीम विजेता और विनोद कुमार बागड़ी विशेष न्यायाधीश एसटीएससी कोर्ट की टीम उपविजेता रही।
कैरम में नरेंद्र पलिया विजेता और रामवीर सिंह एडवोकेट उपविजेता रहे। शतरंज में राजेश शर्मा रीडर एडीजे कोर्ट करौली विजेता एवं संजय शुक्ला स्टेनो एमजे एम करौली उपविजेता रहे। दौड़ में इंदर सिंह सिस्टम ऑफिसर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट विजेता रहे, आनंद अग्रवाल एडवोकेट फर्स्ट रनर अप और कृष्णा भारद्वाज क्लर्क फैमिली कोर्ट थर्ड रनर अप रहे। खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन प्रशांत अग्रवाल, अपर जिला न्यायाधीश, निखिल सिंह सीजेएम, दिनेश शर्मा वैयक्तिक सहायक, पारिवारिक न्यायालय द्वारा किया गया।