Karoli जिले के मिट्टी कामगारों को मिलेंगे विद्युत चालित चाक व मिट्टी गूंथने की मशीन
Jan 10, 2025, 14:30 IST
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली राज्य सरकार की ओर से 1 हजार विद्युत चालित चाक तथा मिट्टी गूंथने की मशीन (पगमिल) मिट्टी के कामगारों को दिए जाने की बजट घोषणा के तहत प्रथम चरण में 25 जिलों का चयन किया गया। जिसमें एकमात्र करौली जिले को प्रथम चरण में चयनित कर लॉटरी निकाल 20 कामगारों का चयनित किए हैं। इन कामगारों को जिले में 10 दिन का प्रशिक्षण देने के बाद मशीन प्रदान की जाएंगी।श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक के अनुसार बोर्ड की ओर से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे तथा जागरुकता शिविर भी लगाए। प्रदेश के सभी जिलों से करीब 13 हजार आवेदन प्राप्त हुए। जिनकी माटी कला बोर्ड के अधिकारियों, करौली जिले के कामगार, जनप्रतिनिधि तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों के समक्ष लॉटरी निकाली गई। 25 जिलों से चयनित 1 हजार कामगारों को विद्युत चालित चाक व मिट्टी गूंथने की मशीनों का वितरण किया जाएगा।
20 के समूह में दिया जाएगा प्रशिक्षण
चयनित कामगारों को जिला मुयालय पर 20 के समूह में 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है तथा 10वें दिन प्रशिक्षण प्राप्त कामागरों को विद्युत चालित चाक व मिट्टी गूंथने की मशीन (पगमिल) का वितरण किया जाएगा। जिले के श्रीमहावीरजी स्थित गांवड़ी गांव में 20 लाभार्थियों को 6 जनवरी से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
समय व श्रम की बचत के साथ बढ़ेगा उत्पादन
विद्युत चालित चाक व मिट्टी गूंथने की मशीन से कामगार का समय और श्रम बचेगा। इससे 3 हजार दीपक सुराही अन्य पात्र बन सकते हैं। जबकि सामान्य चाक पर एक हजार का ही निर्माण होता है। उत्पादन में बढ़ोतरी होने से आय भी दोगुनी हो सकेगी। साथ ही चाक व मिट्टी गूंथने की मशीन को सुविधानुसार दूसरे स्थान पर ले जा सकते हैं।