Karoli जिलेभर में एक अक्टूबर से मनाया जाएगा समाज कल्याण सप्ताह
सप्ताह में कब, कहां और क्या कार्य होंगे : 1 अक्टूबर दोपहर 3 बजे : अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धों की चिकित्सा संबंधी जांच, वृद्धजनों के अधिकारों के प्रति जन चेतना जागृत करना, पात्र व्यक्तियों की पेंशन स्वीकृतियां जारी करना आदि कार्य जाखोदा (सपोटरा) में संचालित वृद्धाश्रम में आयोजित किए जाएंगे।
2 अक्टूबर सुबह 11 से : अनुसूचित जातियों के कल्याण दिवस पर राप्रावि बग्गीखाना में एससी वर्ग के लोगों की समस्याओं तथा अश्पृश्यता निवारण पर विचार गोष्ठी, एससी बस्तियों में पेयजल व विद्युत संबंधी तकनीकी खराबी का निवारण करना आदि।
3 अक्टूबर दोपहर 3 बजे : अपराधी सुधार दिवस पर जिला सहित उप कारागृह हिंडौन में बंदियों के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करना, बंदियों की समस्याओं एवं परिवीक्षा अधिनियम पर विचार गोष्ठी, बंदियों को प्रचलित नियमों के अनुसार परिजनों से मिलवाना आदि।
4 अक्टूबर सुबह 11 बजे : बाल दिवस पर जिले के सभी राजकीय व गैर राजकीय बालगृह एवं जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की स्वास्थ्य व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर पुरस्कार वितरण, चिकित्सा विभाग की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण आदि।
5 अक्टूबर सुबह 11 बजे : महिला एवं बालिका कल्याण दिवस पर राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास में महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्ठी, भामाशाह योजनांतर्गत महिलाओं के बैंक खाते खुलवाना आदि।
6 अक्टूबर दोपहर 3 बजे : देवनारायण बालिका छात्रावास में सामाजिक कुरीतियों पर विचार गोष्ठी, जनचेतना जागृत करना, बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना तथा इस संबंध में वाद विवाद प्रतियोगिता/सेमिनार आयोजित करना आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
7 अक्टूबर सुबह साढ़े 9 : विशेष योग्यजन कल्याण दिवस पर मूक बधिर विद्यालय बंशी का बाग में समाज कल्याण सप्ताह का समापन किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष योग्यजनों के संबंध में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
