Karoli जिला अस्पताल में रक्त की कमी, रक्त संग्रहण केंद्र में मात्र 8 यूनिट रक्त

करौली न्यूज़ डेस्क, करौली जिला स्तरीय चिकित्सालय में एक बार फिर रक्त का टोटा हो गया है। करौली मदर ब्लड बैंक से आपूर्ति मिलने के एक पखवाड़े बाद रक्त संग्रहण केन्द्र में ब्लड की अपर्याप्तता हो गई हैै। रक्त संग्रहण केन्द्र में रिजर्व मोड़ के मानकों से भी कम रक्त बचा है। ऐसे में चिकित्सालय में उपलब्ध ब्लड यूनिटों को आपात स्थिति के लिए रिजर्व रखा है। शुक्रवार को रक्त संग्रहण केन्द्र में 8 यूनिट की उपलब्धता रही। चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार मदर ब्लड बैक करौली से 13 जनवरी को 30 यूनिट रक्त की आपूर्ति मिली थी। पूर्व की रिजर्व 9 यूनिटों से सहित रक्त संग्रहण केन्द्र में ब्लड की उपलब्धता 39 यूनिट हो गई थी।
ऑपरेशन व प्रसूताओं के अलावा एनीमिक रोगियों को लगाने से जनवरी माह में 31 यूनिट रक्त खप गया। ऐसे में कई दिन से रक्त संग्रहण केंद्र में रक्त की उपलब्धता रिजर्व मोड की गाइड लाइन से नीचे पहुंच गई है। आपात स्थिति के रोगियों के लिए रक्त आरक्षित करने से तीन दिन से सामान्य रोगियों के लिए रक्त जारी नहीं किया गया है। करौली व जयपुर भेजा मांग-पत्र: चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार रक्त संग्रहण केंद्र की करौली व जयपुरिया अस्पताल की ब्लड बैंक को रक्त के लिए मांग भेजा गया है। 29 यूनिट रक्त में ए की 9, बी की 10, ओ की 8 तथा एबी ग्रुप की 2 यूनिट मांगी गई है।
बी और एबी की 1-1 यूनिट शेष
रक्त संग्रहण केन्द्र में शुक्रवार को बी और एबी ग्रुप की एक-एक यूनिट व ए ग्रुप के रक्त की दो यूनिट शेष रहीं। वहीं ओ ग्रुप के रक्त की 4 यूनिट उपलब्धता रही। ऐसे में दुर्घटना, ऑपरेशन एवं अन्य आपात स्थिति के लिए रक्त रिजर्व रखा गया। रक्त संग्रहण केंद्र में रक्त कम है, लेकिन सभी ग्रुपों की यूनिट उपलब्ध हैं। करौली व जयपुरिया अस्तपताल की ब्लड बैंक को ब्लड के लिए मांग पत्र भेजा गया है।