Aapka Rajasthan

Karoli में धूमधाम से मनाया गया शीतलाष्टमी का पर्व, मांगी समृद्धि की कामना

 
Karoli में धूमधाम से मनाया गया शीतलाष्टमी का पर्व, मांगी समृद्धि की कामना

करौली न्यूज़ डेस्क, शीतलाष्टमी का पर्व जिलेभर में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय सहित सभी उपखंडों पर भी शीतला माता की पूजा अर्चना की और आरोग्य, खुशहाली की मनौती मांगी। इस दौरान बासी पकवानों का भोग लगाया। इसके अलावा श्रद्धालुओं ने कन्या लांगुर का भी पूजन कर उन्हें भोजन कराया। करौली के मदन मोहन मंदिर के पास स्थित शीतला माता मंदिर में लगा बासी पकवानों का भोग। शीतला अष्टमी से 1 दिन पूर्व महिलाओं ने अपने घरों में पकवान बनाए तथा सोमवार को सुबह 2 बजे से ही शीतला माता के पूजन के लिए मंदिर में महिलाओं का पहुंचना शुरू हो गया। करौली जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी शीतला माता मंदिरों में महिलाओं की विशेष भीड़ देखने को मिली।

सर्किट हाउस सहित विभिन्न स्थानों पर किया गया शीतला माता का पूजन।

सर्किट हाउस सहित विभिन्न स्थानों पर किया गया शीतला माता का पूजन।

महिलाओं ने शीतला माता का पूजन कर शांति और खुशहाली की मनौती मांगी। शीतला माता पूजन के बाद महिलाओं ने लंगड़ा और हनुमानजी की पूजा अर्चना की। घरों में कन्या लांगुरिया को जीमन कराया गया तथा लोगों ने भी 1 दिन पूर्व बने बासी पकवानों की प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान शीतला माता के मंदिर के आस-पास दुकानें सजाई जहां बच्चों में महिलाओं ने खरीदारी की। वही टोडाभीम कस्बे में शीतला अष्टमी के अवसर पर मंदिर में भीड़ रही। महिलाओं ने आरोग्य और खुशहाली की मनौती मांगी।