राजस्थान के करोली में दिनदहाड़े PNB बैंक से 10 लाख रुपए की लूट, सीक्रेट वीडियो में दिखा डर का खौफनाक मंजर
करोली न्यूज़ डेस्क, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में हथियार लेकर घुसे बदमाशों ने 4 मिनट में 10 लाख रुपए लूट लिए। बदमाशों ने मैनेजर-कैशियर पर पिस्तौल तानी और कहा- जल्दी से कैश दे दो, नहीं हम तो मरने ही आए हैं, आपको भी गोली मार देंगे। घटना करौली के हिंडौन सिटी में शाम 4 बजे रीको उद्योग मंडल स्थित पीएनबी की ब्रांच में हुई। बैंक में लगे सीसीटीवी में एक बदमाश नजर आ रहा है।
बैंक के कार्यवाहक मैनेजर कुलदीप मीना ने बताया-दो बदमाश बैंक के अंदर आए, जिसमें एक ने मुझ पर पिस्तौल तान दी। दूसरा बदमाश कैशियर के पास पहुंचा और कैश निकालने के लिए कहा। जब कैशियर ने मना कर दिया तो उसने कैशियर पर पिस्तौल तान दी। इस पर कैशियर ने कैश निकाल कर दे दिया।
मैनेजर ने बताया- 20 मिनट पहले बयाना रोड स्थित PNB की मुख्य शाखा से 10 लाख रुपए इस शाखा में लाए गए थे। मैनेजर ने बताया-3 से 4 मिनट में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। इस दौरान बैंक में कर्मचारी और कुछ ही ग्राहक मौजूद थे। इसके बाद बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी सत्येंद्र पाल सिंह, डीएसपी गिरधर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
एडिशनल एसपी सत्येंद्र पाल सिंह ने बताया- घटना के बाद इलाके में नाकाबंदी करा दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश जारी है। अलग-अलग टीम गठित की गई है।