Aapka Rajasthan

Karoli जिले के सबसे बड़े पांचना बांध ने इस बार तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानें जलस्तर आंकड़ा

 
Karoli जिले के सबसे बड़े पांचना बांध ने इस बार तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानें जलस्तर आंकड़ा

करौली न्यूज़ डेस्क, जिले के सबसे बड़े पांचना बांध मे इस बार जल भराव और जल निकासी के सारे रिकॉर्ड टूट गए है. आज पांचना बांध मे बीते दो दशक का उच्चतम जल भराव स्तर पर 258.45 मीटर है. 2100 MCFT भराव क्षमता वाले बांध में 2022 MCFT यानि 96.37% जल भराव है, जो बीते दो दशक का सर्वाधिक जल भराव है. पांचना बांध में जल भराव और जल निकासी को लेकर संवाददाता मनोज जैन की विशेष रिपोर्ट. जिले के सबसे बड़े पांचना बांध का उच्चतम जल भराव स्तर 258.62 मीटर और कुल जल भराव क्षमता 2100 एमसीएफटी है. बीते दो दशक में पांचना बांध मे जुलाई 2008 में  जलस्तर 258.40 मीटर हुआ था. 

इस क्षेत्र में भारी बारिश के बाद पांचना बांध मे पानी की जोरदार आवक हुई और 8 अगस्त को 258.35 मीटर जल स्तर होने पर बांध के गेट खोलकर जल निकासी शुरू की गई.  बांध में लगातार पानी की आवक के चलते बांध बनने के बाद पहली बार लगातार 39 दिन गेट खोलकर की जल निकासी की जाती रही. बारिश का दौर थमने और 15 सितंबर को 257.90 मीटर जल स्तर होने पर बांध के गेट बंद कर दिए गए. 

इस बार पांचना बांध से रिकॉर्ड 8200 MCFT जल निकासी हुई है. यह इतना पानी है जिससे बांध को चार बार भरा जा सकता है. इससे पहले पांचना बांध से वर्ष 2008 में 4055 MCFT, 2013 में 4637 MCFT और 2016 में 4200 MCFT  जल निकासी की गई थी पांचना बांध का उच्चतम जल भराव स्तर  258.62 मीटर है और वर्तमान में बांध में 258.45 मीटर जल भराव है.  बांध से गंभीर नदी में की गई जल निकासी से नदी के बहाव क्षेत्र में भूजल स्तर बढा है. वही बांध के समीपवर्ती गांवो सहित करौली जिला मुख्यालय पर भी सभी जल स्रोतों में भूजल स्तर काफी बढ़ गया है.