Aapka Rajasthan

करौली में 5 मंदिरों की जमीन जब्त करने को लेकर कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन, क्या प्रशासन की भी मिलीभगत ?

 
करौली में 5 मंदिरों की जमीन जब्त करने को लेकर कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन, क्या प्रशासन की भी मिलीभगत ? 

करौली न्यूज़ डेस्क - करौली में मंदिर मठ समिति ने मंदिर माफी की जमीनों पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया। ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भूमाफिया न केवल मंदिरों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, बल्कि कई जगह पर डंडे के बल पर फसल भी काट ले जा रहे हैं।

राष्ट्रीय मठ मंदिर संघ के संज्ञान में आए पांच प्रमुख मामलों में टोडाभीम के मांचड़ी गांव का सीताराम जी मंदिर, हिंडौन के जाट की सराय स्थित कल्याण जी महाराज मंदिर, सपोटरा के जाखोदा गांव का पुरुषोत्तम बिहारी मंदिर, हिंडौन के खेड़ा जमालपुर का ठाकुर जी मनोहर मंदिर और सपोटरा के दौलतपुरा स्थित ऊंट गिर चौड़िया खाता मंदिर शामिल हैं।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी अतिक्रमणकारियों से मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर मठ-मंदिरों को नष्ट करने का अभियान चला रहे हैं। समिति ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने और मंदिर पुजारियों को उनके कानूनी अधिकार दिलाने की मांग की है।प्रदर्शन में बनवारी लाल शर्मा, गणेश शर्मा, मुकेश शर्मा, राम पंडा, कमलेश, हनुमान प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे।