Aapka Rajasthan

Karoli अधिकारों को लेकर सदस्यों ने कोरम पूरा कर विकास कार्यों के प्रस्ताव का बहिष्कार किया

 
Karoli अधिकारों को लेकर सदस्यों ने कोरम पूरा कर विकास कार्यों के प्रस्ताव का बहिष्कार किया
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली पंचायत समिति सभागार में बुधवार को हुई पंचायत समिति की साधारण सभा का उपप्रधान सहित कई सदस्यों ने अधिकारों की मांग को बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। बाहर प्रांगण में सदस्य धरना देकर प्रदर्शन करते रहे। वहीं अंदर सभागार में कोरम पूरा कर डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुई साधारण सभा में क्षेत्र की जनसमस्याओं पर चर्चा करने के साथ विकास के लिए मनरेगा के तहत 30.87 करोड़ रुपए की लागत के तहत 2 हजार 206 कार्यों का अनुमोदन किया गया। बैठक में करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर मौजूद रहे।

दसअसल महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के वार्षिक कार्यों के अनुमोदन व ग्रामीण क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर सुबह 11 बजे सभागार में साधारण सभा बुलाई गई थी। पंचायत समिति कार्यालय पहुंचे एक दर्जन से अधिक सदस्य पंचायत समिति सदस्यों को क्षेत्र में विकास कार्यों के अधिकार देने की मांग को लेकर बाहर धरने पर बैठ गए। उपप्रधान श्रवण लाल मीणा के साथ धरने पर बैठे सदस्य इंद्रेश कुमार पाली व राधकिशन जाटव आदि का कहना था कि सरपंचों की भांति जनता के मतों से चुने जाने के बाद भी उन्हें क्षेत्र के विकास कार्य स्वीकृत करने का अधिकार नहीं है, न ही कोई विकास निधि है। करीब एक घंटे तक बाद प्रधान विनोद कुमार जाटव, जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह सोलंकी व विकास अधिकारी लखन सिंह के साथ सदस्यों की समझाइश करने पहुंचे। लेकिन साधारण सभा का बहिष्कार कर धरने पर बैठे विभिन्न वार्ड क्षेत्रों के पंचायत समिति सदस्य रंगीता , त्रिवेणी देवी , ममता देवी , मोहन बाई, लक्ष्मी सहित अन्य अपनी मांगों पर अड़ेे रहे।

इस दौरान सदस्यों की एक सरपंच से नोंकझोंक भी हो गई। बैठक में पहुंचे करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने भी विरोध प्रदर्शन कर रहे सदस्यों को समझाइश कर साधारण सभा में बुलाने के प्रयास किए। डेढ़ घंटे बाद कोरम प्रक्रिया पूरी होने पर दोपहर 12.30 बजे साधारण सभा शुरू हुई। विकास अधिकारी ऋषिराज मीणा के संचालन में डेढ़ घंटे तक हुई साधारण सभा में ग्राम पंचायतों की बिजली, पानी, सडक़ व शिक्षा से जुडी समस्याओं पर चर्चा की गई। इससे पहले सरपंच संघ के अध्यक्ष भूदेव सिंह डागुर ने करौली विधायक दर्शन सिंह, नव नियुक्त बीडीओ ऋषिराज मीणा व तबादला हुए विकास अधिकारी लखन सिंह कुंतल का माला साफा पहनाकर स्वागत किया।