Karoli आपसी रंजिश को लेकर युवक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर
Thu, 16 Mar 2023

करौली न्यूज़ डेस्क, करौली कसई पाड़ा में रात के समय आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक घर पर धारदार हथियार से हमला कर एक युवक को घायल कर दिया. आरोपियों ने घर पर पथराव किया और घरेलू सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। कसाई पाड़ा के घायल ताजुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन ने बताया कि परिवार के ज्यादातर सदस्य शादी समारोह में शामिल होने महवा गए हुए थे. शाम को वहां के कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते घर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. आरोपियों ने महिलाओं से अभद्रता करते हुए घर पर पथराव कर दिया।
आरोपी ने ताजुद्दीन पर तलवार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके चलते उसे राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल ने बयान के आधार पर कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं, शादी समारोह में कुछ लोगों ने एक युवक को घायल कर दिया। सरकारी अस्पताल के डॉ. जयंत देशवाल ने बताया कि मारपीट में जाटव बस्ती निवासी सतीश जाटव पुत्र सीताराम घायल हो गया। घायल सतीश ने बताया कि पड़ोस में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। कुछ लोग शराब पीकर महिलाओं से बदसलूकी कर रहे थे। मना करने पर आरोपितों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।