Aapka Rajasthan

Karoli नए लुक में दिखेगा रोडवेज बस स्टैंड, ग्रेनाइट और लाल पत्थर से चमकेगा

 
Karoli नए लुक में दिखेगा रोडवेज बस स्टैंड, ग्रेनाइट और लाल पत्थर से चमकेगा
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली लम्बे इंतजार के अब जिला मुख्यालय के केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैण्ड के आधुनीकीकरण का कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद है। यदि सब कुछ उम्मीद के मुताबिक रहा तो शीघ्र ही यात्रियों और निगमकर्मियों को रोडवेज बस स्टैण्ड पर बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। इतना ही नहीं केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैण्ड के विस्तार और आधुनीकीकरण के कार्य होने से आगामी समय में करौली रोडवेज डिपो के स्वतंत्र संचालन की भी संभावना बन सकती है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने करीब चार वर्ष पहले बजट घोषणा में करौली के केन्द्रीय रोडवेज बस स्टेण्ड के आधुनीकीकरण के लिए करीब चार करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की थी। इसके बाद तीन वर्ष तक तो कार्य ही शुरू नहीं हो पाया। अप्रेल 2023 में स्टैण्ड पर कार्य शुरू हुआ। इसके लिए आरएसआरडीसी को कार्यकारी एजेन्सी बनाते हुए एक फर्म को ठेका दिया गया। इसमें सिविल कार्य ढाई करोड़ की लागत से किया जाना प्रस्तावित था। निर्माण कार्य को अक्टूबर 2023 में तथा इलेक्ट्रिक कार्य को अप्रेल 2024 में पूरा किया जाना था, लेकिन कार्य की मंथर गति से यात्रियों और स्टाफ को सुविधाएं मिलने में देरी हो रही है। हालांकि निर्माण कार्य जारी है। जुलाई माह तक कार्य पूरा होने की उम्मीद है।

बनेगा नया प्लेटफार्म, एक साथ खड़ी होंगी कई बसें : बस स्टैण्ड पर आधुनीकीकरण के तहत नया ब्लॉक बनाया जा रहा है। प्लेटफार्म की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी, जिससे एक साथ कई बसें प्लेटफार्म के पास खड़ी हो सकेंगी।m वर्तमान में संचालित बुकिंग और अन्य कार्यालयों के स्थान पर प्लेटफार्म बनेगा। बुकिंग और कार्यालय के लिए वर्तमान स्थान के पीछे न्यू प्रपोज बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है, जो लगभग आधा बनकर तैयार है।

अब तक डेढ़ करोड़ की राशि खर्च

रोडवेज स्टैंड के बांयी ओर शॉप कॉम्पलेक्स, महिला व पुरुष यात्रियों के लिए टॉयलेट, दो दुकान, एटीएम के लिए कक्ष का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा स्टैंड के दांयी ओर दो दुकान बनकर तैयार हैं। इसके पास ही एक कक्ष का निर्माण कराया गया है। बाहर खुला बरामदा और छत भी बनाई गई है। यहां भी प्याऊ घर बनाया गया है। छत के ऊपर चालक और परिचालकों के लिए विश्राम गृह का निर्माण कराया गया है। साथ ही शौचालय, स्नानघर भी बनाए गए हैं। अब तक निर्माण कार्यों में करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं तथा अनुमानित डेढ़ करोड रुपए और खर्च होंगे।