Aapka Rajasthan

Karoli यातायात दबाव से मिलेगी राहत, फोरलेन बाईपास की कवायद शुरू

 
Karoli यातायात दबाव से मिलेगी राहत, फोरलेन बाईपास की कवायद शुरू
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली शहर हिण्डौन में एक और बाइपास बनने की उम्मीद बनी है। महवा-करौली बाइपास शुरु होने के बाद अब बयाना- करौली मार्ग के बीच बाईपास निर्माण की तैयारी की जा रही है। जिससे लोगों को शहर बीच से गुजर रहे मथुरा-भाडौती स्टेट हाइवे के भारी वाहनों की निकासी की समस्या से निजात मिल सकेगी। इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने स्टेट हाइवे-1 व स्टेट हाइवे 22 के बीच 85 करोड़ रुपए की की लागत से फोर लेन बाइपास के निर्माण का प्रस्ताव भेजा है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो आगामी दो वर्ष में यातायात का शहरी क्षेत्र के बाहर से ही बयाना-करौली मार्ग पर आवागमन हो सकेगा।

दरअसल भाड़ौती-गंगापुरसिटी-बयाना-भरतपुर-मथुरा स्टेट हाइवे-1 शहर के बीच से गुजर रहा है। आगरा, मथुरा सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों का गंगापुरसिटी, सवाई माधोपुर, टोंक व कोटा जाने वाला यातायात इसी मार्ग से निकलता है। ऐसे में बयाना मार्ग पर आदर्श स्कूल से लेकर करौली मार्ग पर कलाम सर्किल ट्रेलर, टैंकर व ट्रकों की चौबीस घंटे निकासी रहती है। वहीं करौली-महवा मार्ग के यातायात के आने से शहर में वाहनों के रेलमपेल रहने से शहरवासियों व सिटी ट्रफिक के टेम्पो, कार आदि छोटे वाहनों को आवागमन में परेशानी होती है।

इस समस्या को लेकर पूर्ववर्ती सरकारों में भी क्षेत्रीय विधायकों नेे करौली-बयाना मार्ग के बीच बाइपास के प्रयास किए थे। इसके चलते सार्वजनिक निर्माण विभाग सार्वजनिक निर्माण विभाग के खण्ड कार्यालय ने बयाना मार्ग पर एसटीपी प्लांट से करौली रोड पर जाट के तालाब गणेशम रिसोर्ट्स के बीच 85 करोड रुपए की लागत से 7 किलोमीटर लम्बे फोरलेन बाइपास रोड का प्रस्ताव मुख्य अभियंता के माध्यम से राज्य सरकार को भेजा है। आगामी दिनों में राज्य विधानसभा में पेश होने वाले पहले पूर्व बजट में करौली-भरतपुर रोड के बीच बाइपास के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने की आस है।