Karoli एक दशक बाद आएगी नेक टीम, कॉलेज को सजाया जा रहा

अभी सी ग्रेड का है कॉलेज : वर्ष 1960 से संचालित हो रहे राजकीय महाविद्यालय को वर्तमान में सी ग्रेड का दर्जा प्राप्त है। इस ग्रेडिंग में बढ़ोतरी हो सके। इसके लिए कॉलेज प्रशासन की ओर से हरसंभव तैयारियां की जा रही हैं।
मिलती है अच्छी ग्रांट : कॉलेज सूत्र बताते हैं कि जिस कॉलेज की जितनी बेहतर ग्रेडिंग होती है, उसे उसके अनुसार यूजीसी से उतनी ही ग्रांट मिलती है। यूजीसी से बजट राशि मिलने से कॉलेज के विकास कार्यों में मदद मिलती है। दमक रहा ई-क्लास रूम, मंच और स्टाफ रूम को दिया नया लुक नैक टीम के दौरे के मद्देनजर कॉलेज में ई-क्लास रूम सज-संवरकर तैयार है, वहीं सांस्कृतिक मंच में बदलाव कर उसे और बेहतर बनाया जा रहा है। स्टाफ रूम को भी नया लुक दिया गया है। नए फर्नीचर की तैयारियां की जा रही हैं। इसके अलावा लाईबे्रेरी को चालू करने के साथ समितियों के दस्तावेज तैयार किए हैं, पीपीटी के माध्यम से कॉलेज गतिविधियों को तैयार किया है। खेल मैदान की साफ-सफाई को बेहतर बनाने के साथ पूरे कॉलेज परिसर में सौन्दर्यीकरण पर फोकस किया जा रहा है।
राज्य स्तरीय टीम कर चुकी दौरा
नैक टीम के मूल्यांकन से पहले कॉलेज आयुक्तालय की ओर से राज्य स्तरीय टीम से भी कॉलेज में व्यवस्थाओं को जांचा जा रहा है। इसके तहत एक टीम 8 जनवरी को कॉलेज का दौरा कर चुकी है, जिसके द्वारा बताई गई कमियों को दुरुस्त गया। उसके बाद 3 फरवरी को दूसरी टीम ने भी कॉलेज का दौरा कर अवलोकन किया था।