Aapka Rajasthan

Karoli मौसम ने खाया पलटा, चली धूलभरी हवाएं

 
Karoli मौसम ने खाया पलटा, चली धूलभरी हवाएं

करौली न्यूज़ डेस्क, सूरौठ क्षेत्र में आए तेज अंधड़ और बारिश से बिजली के सैकड़ों पोल टूट गए और दर्जनों ट्रांसफार्मर धराशायी हो गए। तूफानी वेग की हवाओं से काफी संख्या में पेड़ उखड़ गए। करीब दो घंटे तक चले चक्रवाती अंधड़ से क्षेत्र का विद्युत तंत्र चरमरा गया। अंधड़ से विद्युत निगम को करीब सवा करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं दिनभर चले मरम्मत कार्य के बाद क्षेत्र के गांवों में ठप हुई विद्युतापूर्ति शुक्रवार शाम तक पूरी तरह बहाल नहीं हो सकी। अंधड़ के दौरान छत से उतरते समय गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई। रात करीब 10 बजे एकाएक मौसम के पलटने से आकाश में बादल छाने के साथ बिजली चमकने लगी। इस दौरान तेज झोंकों की हवा के तेवर कुछ देर में ही तूफानी हो गए। बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से चक्रवाती अंधड़ का दृश्य बन गया। घरों के बाहर लगे टीन-टप्पर और छप्परपोश उड़ गए।

चक्रवाती अंधड़ में खेतों और रास्तों में लगे पेड़ उखड़ गए। तूफानी हवाओं से पोलों के टूटकर गिरने से विद्युत लाइनें जमीन पर बिछ गई। सिंगल व तीन फेज के ट्रांसफार्मर पोलों से नीचे गिर गए। 33 केवी, 11 केवी व एलटी लाइन के पोलों के टूटने से क्षेत्र के गांवों की बिजली ठप हो गई। सूरौठ तहसीलदार रेणु कुमारी ने बताया कि क्षेत्र के विजयपुरा, धुरसी, बाईजट्ट, पाली, जटवाड़ा, सोमला, सोमली, भुकरावली, चुरारी सहित तहसील क्षेत्र मेंरात तेज अंधड़ से विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर व सैकड़ों पेड़ गिर गए। रातभर बिजली ठप रहने से लोग गर्मी से अकुला गए। शुक्रवार सुुबह सड़कों पर गिरे पेड़ों और पोलों को हटवाया गया। विद्युत निगम के अभियंता शाम तक 33 केवी व 11 केवी विद्युत लाइनों की मरम्मत में जुटे रहे। आंशिक विद्युतापूर्ति बहाल हो सकी। निगम सूत्रों के अनुसार शनिवार को भी मरम्मत कार्य किया जाएगा।

दो घंटे में हुई 12.5 मिमी बारिश

 चक्रवाती अंधड़ के दौरान तेज बारिश हुई। सूरौठ क्षेत्र के गांवों में हुई बारिश से खेत तर हो गए और रास्तों में पानी भर गया। इससे तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन बिजली ठप होने से उमस ने अकुला दिया। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमके नायक ने बताया कि गांव एकोराशी के मौसम केन्द्र पर 12.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इधर महू में शाम को बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं रात में अंधड़ आया। इसमें पोल व ट्रांसफार्मर गिर गए।