Aapka Rajasthan

Karoli जलदाय विभाग ने दो माह का बकाया बिजली बिल चुकाया, अब 40.74 लाख का मिला

 
Karoli जलदाय विभाग ने दो माह का बकाया बिजली बिल चुकाया, अब 40.74 लाख का मिला 

करौली न्यूज़ डेस्क, करौली शहरवासियों को पानी पिलाने के लिए संचालित जल योजनाओं के दो माह से बकाया चल रहे विद्युत खर्च बिल को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने चुकता कर दिया है। विभाग की ओर से गत दिवस विद्युत निगम कार्यालय को 75 लाख 47 हजार रुपए कर राशि जमा कराई गई। बिजली बिल राशि के दो माह के बकाया रहने को लेकर 2 फरवरी के अंक में जलदाय विभाग पर जनता को पानी पिलाने का 70 लाख रुपए का बिजली का बिल बकाया शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था।

समाचार प्रकाशित होने के बाद जलदाय व वित्त विभाग के अधिकारियों ने थमी पड़ी भुगतान प्रक्रिया को गति दे नवम्बर व दिसम्बर माह में किए विद्युत उपभोग की बिल राशि को जमा करा दिया। गौरतलब है कि डेढ़ लाख की आबादी के नगर परिषद क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शहर में दो पम्प हाउस सहित 6 स्थानों पर विद्युत कनेक्शन लिए हुए हैं। जिनसे 3 दर्जन से अधिक नलकूपों को संचालित कर पम्प हाउस व टंकियों के जरिए नलों से घरों तक पेयजल आपूर्ति की जाती है। इसके संचालन का मासिक विद्युत खर्च बिल 35 से 38 लाख रुपए आता है। जलदाय विभाग के अभियंताओं द्वारा प्रमाणित व जिला कोष कार्यालय अगे्रसित दो माह के 70 लाख रुपए अधिक विद्युत का भुगतान अटका हुआ था। ऐसे में भुगतान में ढिलाई को लेकर समाचार प्रकाशित होने पर विद्युत निगम को जलदाय विभाग पर बकाया चल रहे दो माह के बिल का भुगतान हो गया है।

दो माह की बकाया राशि चुकाने के साथ ही विद्युत निगम ने जलदाय विभाग को जनवरी माह का 40 लाख 74 हजार रुपए का बिजली का बिल जारी कर दिया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार विद्युत बिल की राशि जमा कराने के लिए जारी दिनांक से 10 दिन की अवधि तय है। इसके बाद 2 प्रतिशत विलम्ब शुल्क वसूल किया जाता है। यादि जलदाय विभाग द्वारा बिल को लंबित किया जाता है विद्युत खर्च में 20 हजार रुपए का शुल्क शामिल हो जाएगा।