Karoli ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने का प्रयास, पार्किंग की जरूरत

करौली न्यूज़ डेस्क, करौली जिला मुख्यालय पर बदहाल यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मंगलवार को यातायात पुलिस ने सख्त कार्रवाई की इस दौरान पुलिस ने वाहनों को जब्त भी किया। गौरतलब है कि शहर में पार्किंग के अभाव में बदहाल हो रही यातायात व्यवस्था को लेकर मुहिम चलाई जा रही है। इसके बाद मंगलवार को यातायात पुलिस की ओर से अभियान चलाया गया। अभियान के तहत गुलाब, हॉस्पिटल रोड और हिंडौन दरवाजा सहित विभिन्न स्थानों में सड़क पर, नो पार्किंग में खड़े वाहनों तथा यातायात को अवरुद्ध करने वाले वाहनों को जब्त किया गया। साथ वाहन चालकों से समझाइश की गई। अभियान का उद्देश्य सड़क पर खड़े वाहनों को हटाना और अवरुद्ध हो रहे मार्ग को सुचारू करना था।
यातायात प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान यातायात पुलिस की ओर से शहर में नो पार्किंग स्थल पर खड़े होने वाले एवं यातायात बाधित करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। मुख्य रास्तों पर खड़े होने वाले टू व्हीलर को लोडिंग टेंपो एवं चौपहिया वाहनों को क्रेन की मदद से जप्त किया गया। बाजार में दुकानों के सामने सामान एवं बेंच आदि रखने वाले दुकानदारों से समझाइश कर सामान को रोड से हटवाया गया। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 18 दोपहिया वाहन, 9 ऑटो थ्री व्हीलर, 4 चौपहिया वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की है। गौरतलब है, कि शहर विभिन्न बाजारों में बाइकों, ऑटो के सड़क के बीच जमावड़े को लेकर यातायात व्यवस्था बदहाल है, जिससे आए दिन लोग परेशान रहते हैं। शहरवासियों की इस बड़ी समस्या के समाधान के लिए पार्किंग की दरकार को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित की जा रही हैं।