Aapka Rajasthan

Karoli 2550 रुपए एमएसपी पर बिकेगा गेहूं, जिले में 7600 टन खरीदेगी एफसीआई

 
Karoli 2550 रुपए एमएसपी पर बिकेगा गेहूं, जिले में 7600 टन खरीदेगी एफसीआई
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली खेतों में लहलहा रही गेहूं की फसल के पकने में अभी वक्त है, लेकिन इस बार किसानों को उपज का पहले से ज्यादा दाम मिलेगा। एमएसपी खरीद दर में 150 रुपए इजाफे के साथ राज्य सरकार की मिलने वाली 125 रुपए बोनस राशि से किसानों की जेब मोटी होगी। वहीं समर्थन मूल्य में इजाफा होने से मंडी में खुले बाजार में भी अधिक दाम मिलने से किसान की खुशहाली बढ़ेगी। इसके लिए 10 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू होगी। इसके तहत जिले में 7600 मीट्रिक टन सहित प्रदेश में 306 खरीद केन्द्रों पर 20 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदना निर्धारित किया। राज्य सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर फसल खरीद का कार्यक्रम घोषित होने के बाद जिले में गेहूं की एमएसपी खरीद की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिले में भारतीय खाद्य निगम और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) गेहूं की खरीद करेगी। जिले में एफसीआई के पांच व एनसीसीएफ का एक खरीद केंद्र खोला जाएगा। इस बार प्रारंभिक तौर पर राजफैड, तिलम संघ के खरीद केन्द्र तय नहीं किए गए हैं। ऐसे में भारतीय खाद्य निगम किसी एजेंसी की मध्यस्थता बगैर केंद्रों पर किसानों से सीधे गेहूं की खरीद करेगी। जिले में करौली, हिण्डौन कृषि मंडी, बलुआपुरा, जीरौता व टोडाभीम में एफसीआई व नादौती में एनसीसीएफ का खरीद केन्द्र खोला जाएगा।

किसान को खाते में मिलेंगे बेचान के रुपए : भारतीय खाद्य निगम के हिण्डौन खरीद केन्द्र के स्थानीय कार्मिक हेमराज मीणा ने बताया कि इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल है। राज्य सरकार 125 रुपए प्रति क्विंटल अतिरिक्त बोनस देगी।ऐसे में किसान को सरकारी कांटे पर एक क्विंटल गेहूं बेचने पर 48 घंटे में बैंक खाते में 2550 रुपए का भुगतान होगा।

सपोटरा में 37 किसानों ने कराया पंजीयन

एमएसपी पर गेहूं बेचने के लिए जिले में सपोटरा में सर्वाधिक 37 किसानों नेे पंजीयन कराया है। ऐसे में इस बार सपोटरा में जीरौता दूसरा खरीद केन्द्र तय किया है। इसके अलावा हिण्डौन में 8 व टोडाभीम में एक किसान ने पंजीयन कराया है। एफसीआई के अलवर जोन में करौली जिले सहित 191 किसान 58 हजार 654 क्विंटल गेहूं की उपज बेचान के लिए पंजीकृत हुए हैं।