Karoli 2550 रुपए एमएसपी पर बिकेगा गेहूं, जिले में 7600 टन खरीदेगी एफसीआई
Feb 8, 2025, 09:06 IST

किसान को खाते में मिलेंगे बेचान के रुपए : भारतीय खाद्य निगम के हिण्डौन खरीद केन्द्र के स्थानीय कार्मिक हेमराज मीणा ने बताया कि इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल है। राज्य सरकार 125 रुपए प्रति क्विंटल अतिरिक्त बोनस देगी।ऐसे में किसान को सरकारी कांटे पर एक क्विंटल गेहूं बेचने पर 48 घंटे में बैंक खाते में 2550 रुपए का भुगतान होगा।
सपोटरा में 37 किसानों ने कराया पंजीयन
एमएसपी पर गेहूं बेचने के लिए जिले में सपोटरा में सर्वाधिक 37 किसानों नेे पंजीयन कराया है। ऐसे में इस बार सपोटरा में जीरौता दूसरा खरीद केन्द्र तय किया है। इसके अलावा हिण्डौन में 8 व टोडाभीम में एक किसान ने पंजीयन कराया है। एफसीआई के अलवर जोन में करौली जिले सहित 191 किसान 58 हजार 654 क्विंटल गेहूं की उपज बेचान के लिए पंजीकृत हुए हैं।